
नई दिल्ली । अमेरिका(America) के इंडियाना की एक महिला ने ना सिर्फ ममता को शर्मसार(ashamed) किया है, बल्कि इंसानियत को भी लज्जित कर दिया है। पुलिस ने सात बच्चों की एक मां को उसकी बेटी के तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला पर अपनी 7 महीने की बच्ची को एक अनजान शख्स को बेचने के आरोप हैं। महिला ने कथित तौर पर 400 डॉलर यानी करीब 33,000 रुपए के बदले शख्स को अपनी बच्ची सेक्स के लिए ऑफर कर दी।
पुलिस ने महिला को लेकर भयावह खुलासे किए हैं। मॉर्गन स्टैप नाम की महिला ने बच्ची को बेचने के लिए शख्स से आधी रकम एडवांस में मांगी। महिला ने कथित तौर पर उस व्यक्ति से यह भी पूछा कि क्या उसे न्यूड तस्वीरों में दिलचस्पी है। पुलिस के मुताबिक 32 साल की महिला ने उस व्यक्ति को सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट पर सैंकड़ों मैसेज भेजें।
रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला के आपत्तिजनक मैसेज देखकर स्नैपचैट ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। 10 दिन बाद एफबीआई एजेंटों ने उसके घर का धावा बोला। फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और उस पर चाइल्ड सेक्स ट्रैफिकिंग का आरोप लगाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved