
नई दिल्ली। मदर डेयरी (Mother Dairy) ने अपने यूएचटी मिल्क (टेट्रा पैक) दूध (Milk) की कीमत (Price) में मंगलवार को 2 रुपये की कटौती का ऐलान कर दिया। UHT दूध पर जीएसटी (GST) 5% से घटाकर 0% कर दिया गया है। यानी 22 सितंबर से अब इसका MRP कम हो जाएगा। इसके अलावा, कंपनी ने कई वैल्यू-ऐडेड डेयरी प्रोडक्ट्स (Value-added Dairy Products) और प्रोसेस्ड फूड्स (Processed Foods) के दाम कम करने की घोषणा की है। नई कीमतें दाम 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे।
खबर के मुताबिक, मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक ने कहा कि डेयरी और प्रोसेस्ड खाद्य उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला पर हाल ही में जीएसटी में की गई कटौती एक प्रगतिशील कदम है। इससे खपत में बढ़ोतरी होगी और सुरक्षित, हाई क्वालिटी वाले पैकेज्ड उत्पादों को अपनाने में तेजी आएगी। मदर डेयरी का कहना है कि हम इस सुधार की भावना को ध्यान में रखते हुए, 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी, अपने ग्राहकों को 100% कर लाभ प्रदान कर रहे हैं। इस बदलाव के साथ, कंपनी का पूरा पोर्टफोलियो अब या तो छूट/शून्य या 5% के सबसे निचले स्लैब में आ जाएगा।
कीमतों में प्रमुख कटौती
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved