img-fluid

मदर डेयरी ने टेट्रा पैक दूध 2 रुपये प्रति लीटर किया सस्ता, घी-पनीर के भी घटे दाम

September 16, 2025

नई दिल्ली। मदर डेयरी (Mother Dairy) ने अपने यूएचटी मिल्क (टेट्रा पैक) दूध (Milk) की कीमत (Price) में मंगलवार को 2 रुपये की कटौती का ऐलान कर दिया। UHT दूध पर जीएसटी (GST) 5% से घटाकर 0% कर दिया गया है। यानी 22 सितंबर से अब इसका MRP कम हो जाएगा। इसके अलावा, कंपनी ने कई वैल्यू-ऐडेड डेयरी प्रोडक्ट्स (Value-added Dairy Products) और प्रोसेस्ड फूड्स (Processed Foods) के दाम कम करने की घोषणा की है। नई कीमतें दाम 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे।


खबर के मुताबिक, मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक ने कहा कि डेयरी और प्रोसेस्ड खाद्य उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला पर हाल ही में जीएसटी में की गई कटौती एक प्रगतिशील कदम है। इससे खपत में बढ़ोतरी होगी और सुरक्षित, हाई क्वालिटी वाले पैकेज्ड उत्पादों को अपनाने में तेजी आएगी। मदर डेयरी का कहना है कि हम इस सुधार की भावना को ध्यान में रखते हुए, 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी, अपने ग्राहकों को 100% कर लाभ प्रदान कर रहे हैं। इस बदलाव के साथ, कंपनी का पूरा पोर्टफोलियो अब या तो छूट/शून्य या 5% के सबसे निचले स्लैब में आ जाएगा।

कीमतों में प्रमुख कटौती

  • दूध: नई मूल्य सूची के अनुसार, यूएचटी टोन्ड दूध (1 लीटर टेट्रा पैक) की कीमत अब ₹75 होगी, जो पहले ₹77 थी, जबकि यूएचटी डबल टोन्ड दूध (450 मिली पाउच) की कीमत ₹33 से घटाकर ₹32 कर दी गई है।
  • पनीर: पनीर की कीमतें भी घटा दी है। 200 ग्राम पैक की कीमत अब ₹92 (पहले ₹95) और 400 ग्राम पैक की कीमत ₹174 (पहले ₹180) हो गई है। मलाई पनीर के 200 ग्राम पैक की कीमत अब ₹100 से कम होकर ₹97 हो गई है।
  • मक्खन: मक्खन कैटेगरी में 500 ग्राम का पैक अब 305 रुपये के स्थान पर 285 रुपये में मिलेगा, साथ ही 100 ग्राम का पैक 62 रुपये से घटकर 58 रुपये में मिलेगा।
  • मिल्कशेक: स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट, आम और रबड़ी फ्लेवर शामिल हैं जिसकी कीमत 180 मिलीलीटर पैक के लिए 30 रुपये से घटकर 28 रुपये हो गई है।

Share:

  • टीम इंडिया को मिला नया जर्सी स्पॉन्सर, अब इस कंपनी ने मिलाया BCCI से हाथ

    Tue Sep 16 , 2025
    डेस्क। एशिया कप (Asia Cup) 2025 के बीच टीम इंडिया (Team India) को नया जर्सी स्पॉन्सर (Jersey Sponsor) मिल गया है। ड्रीम 11 के जाने के बाद अब अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) को टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर नियुक्त किया गया है। यह कंपनी 2027 तक टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर बनी रहेगी। तीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved