
इंदौर। मां तो मां होती है… (Mother is mother…) ममता का नजारा आज मतदान दल (voting party) में भी देखने को मिला, जब बरदरी आंगनवाड़ी सहायिका प्रिया राठौडिय़ा (Anganwadi assistant Priya Rathodiya) ने दो बच्चों के पालने की जिम्मेदारी होने के बावजूद ड्यूटी कैंसल (duty cancel) नहीं कराने के बजाय नया रास्ता ढूंढा और 4 साल व 1 साल के मासूम के साथ सास को लेकर ड्यूटी करने पहुंची।
अब सास दोनों बच्चों के साथ मतदान केन्द्र पर ही रात बिताएगी, वहीं आलीराजपुर की एक महिला पुलिसकर्मी गोद में बच्चा लिए ड्यूटी करती नजर आई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved