
नई दिल्ली: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी के मुद्दे पर एक बार फिर से बीजेपी को घेरा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ये क्लियरली वोट चोरी है और 25 लाख वोट चोरी हुए हैं. 8 में से एक वोट चोरी और इस डेटा को देखने के बाद मेरी सोच है कि वही मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में हुआ है. राहुल गांधी ने कहा कि ये बीजेपी और चुनाव आयोग का सिस्टम है. उन्होंने कहा कि हमारे पास और भी सबूत हैं और ये हम आहिस्ता-आहिस्ता सभी को दिखाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि एसआईआर इसे वोट कवर-अप करने और इंस्टीट्यूशनलाइज करने का सिस्टम है.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि हमारे पास बहुत अलग-अलग और डीटेल्ड में इन्फॉर्मेशन है और हम रिलीज करेंगे. अभी तो थोड़ा सा ही दिखाया है. मेन मुद्दा यही है कि लोकतंत्र (Democracy) पर आक्रमण हो रहा है. आंबेडकर जी के संविधान (Constitution) पर आक्रमण हो रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी जी, अमित शाह जी और ज्ञानेश जी डायरेक्टली पार्टनरशिप बनाकर कर रहे हैं. इससे देश और भारत माता का नुकसान हो रहा है. भारत माता डैमेज हो रही हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved