
इन्दौर। एक निर्दयी मां अपनी नवजात बेटी को टॉवेल में लपेटकर खंडहर में छोड़ गई। उसके रोने की आवज सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने पुलिस की मदद से उसे अस्पताल पहुचंाया। फिलहाल बच्ची स्वस्थ है। किशनगंज पुलिस ने बताया कि रहवासी राजू गौतम ने सूचना दी थी कि जेके फाइल कॉलोनी स्थित खंडहर मकान में एक बच्ची रो रही है। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर रहवासी भी जमा हो गए थे, जिसके बाद बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्ची का इलाज किया जा रहा है। बच्ची को इलाज के बाद बाल कल्याण समिति को सौंपा जाएगा।
उधर मामले को लेकर थाना प्रभारी कुलदीप खत्री का कहना है कि बच्ची का जन्म छुपाने के लिए कोई मां उसे यहां छोड़क़र गई होगी या फिर ससुराल वालों के डर के मारे उसने ऐसा किया होगा। जहां बच्ची मिली वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की जानकारी जुटाई जा रही है। हो सकता है कि किसी कैमरे के फुटेज में वह कैद हुई हो। फिलहाल टॉवेल और बच्ची के कपड़ों पर लगे लेबल से उसके परिजनों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले भी धार जिले में एक बच्ची झाडिय़ों में मिली थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved