img-fluid

गर्भ में पल रहे बच्चे के बारे में जानने के बाद मां ने गंवा दी जान

August 04, 2025

कुरनूल: आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के संयुक्त कुरनूल जिले (Kurnool District) में एक दुखद घटना सामने आई है. यहां एक महिला (Women) की आरएमपी डॉक्टर द्वारा गलत दवा से किए गए गर्भपात (Abortion) के बाद मौत हो गई. घटना नांदयाल जिले के पगिडियाला मंडल के बीरावोलू गांव की है. यहां की रहने वाली श्रीवाणी की दो बेटियां (Daughters) हैं, जिसकी वजह से वह एक लड़का (Boy) चाहती थी. वह अब गर्भवती थी उनका छठा महीना चल रहा था. महिला यह पता लगाना चाहती थी की उनके गर्भ में लड़की है या लड़का, यह पता लगाने के लिए महिला लिंग निर्धारण परीक्षण (Gender Determination Test) के लिए कुरनूल के रक्षा अस्पताल गई.


अस्पताल में महिला ने लिंग परीक्षण की बात कही इस पर अस्पताल की ओर से उन्हें बताया गया की यह कानूनी अपराध है. इस पर महिला जिद करने लगी तो अस्पताल ने बताया की इसके लिए बहुत पैसा खर्च होगा. इस पर महिला ने अस्पताल के कहे मुताबिक भुगतान किया. इसके बाद उसने गर्भ में पल रहें नवजात का लिंग निर्धारण परीक्षण करवाया. डॉक्टरों ने परीक्षण के बताया कि उसे एक लड़की होगी. इसके बाद महिला ने गर्भपात कराने का फैसला किया, क्योंकि वह लड़का चाहती थी. उसने अपने पति को इस बारे में बताया.

पत्नी के बार-बार जिद करने पर परेशान होकर पति उसे नंदीकोटकुर स्थित आरएमपी डॉ. गीता के पास ले गया और पत्नी को गर्भपात कराने की बात डॉक्टर से कही. इसके बाद डॉक्टर ने महिला का गर्भपात कर दिया. गर्भपात के बाद से ही महिला को असहनीय दर्द के साथ-साथ रक्तस्राव भी हो रहा था. वह तीन दिन तक दर्द सहती रही. चौथे दिन अस्पताल ले जाने से पहले ही महिला की मौत हो गई. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है.

Share:

  • RBI की अहम बैठक आज से, ब्याज दरों में कटौती के आसार, त्योहारों से घट सकती है EMI

    Mon Aug 4 , 2025
    नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India- RBI) की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार से शुरू हो गई है। इस बैठक में गवर्नर संजय मल्होत्रा (Governor Sanjay Malhotra) की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति (MPC) चर्चा कर रही है। बुधवार, 6 अगस्त को आरबीआई (RBI) अपनी नई द्विमासिक मौद्रिक नीति (New Bi-Monthly Monetary Policy) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved