पटना। बिहार के नवगछिया रेलवे स्टेशन (Navgachia Railway Station) पर एक अनोखी प्रेम कहानी (Unique love story) देखने को मिली. यहां पर भीड़ ने तीन बच्चों की मां की शादी एक कुंवारे लड़के से करा दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति महिला से पूछ रहा है कि तुम दोनों के बीच ये सब कितने दिनों से चल रहा था. महिला उस व्यक्ति से बता रही है कि हम दोनों के बीच 5 साल से अफेयर चल रहा था. हम दोनों आपस में एक दूसरे से प्यार करते है. महिला 3 बच्चों की मां है और वो अपने पति को छोड़ चुकी है. तीनों बच्चे अपने पिता के साथ ही रहते हैं.
पांच साल से था अफेयर
शादी के बाद महिला को उसके नए पति के साथ घर भेज दिया गया. यह पूरा मामला नवगछिया के हड़िया पट्टी बाजार इलाके का है. लड़के का नाम शिव मंडल है, जो गोड्डा का रहने वाला है. वहीं, महिला लखीसराय की रहने वाली है.
वीडियो में महिला के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नए पति शिव का ननिहाल लखीसराय में है, जहां महिला का ससुराल है. 5 साल पहले पहली बार जब शिव आया था, तब महिला से उसकी बातचीत हुई थी. इसके बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. दोनों के अफेयर को अब 5 साल हो चुके हैं. महिला अब शिव के साथ ही अपना बाकी जीवन बिताना चाहती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved