img-fluid

रतलाम में 17 साल के नाबालिग से शादी करने पर अड़ी दो बच्चों की मां

June 12, 2025

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले (Ratlam District) के हाट की चौकी क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 35 साल की महिला (Women) एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के (Boy) से निकाह (Nikah) करने पर अड़ गई. महिला ने नाबालिग के घर जाकर खूब हंगामा किया और शादी के लिए दबाव भी बनाया. बताया जा रहा है कि महिला पहले ही 2 निकाह कर चुकी है. पहले पति की मौत हो चुकी है और दूसरे से तलाक ले चुकी है. अब वह तीसरा निकाह इस नाबालिग से करना चाहती है.

रतलाम डीडी नगर थाना प्रभारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा, “35 साल की महिला तीसरे विवाह को लेकर जिद कर रही थी, पहले पति की किसी बीमारी से मौत हो गई, दूसरा, जो कि 17-18 साल का था, उससे 2 बच्चे हैं और उससे तलाक के बाद अब महिला तीसरी शादी के लिए 17 साल के लड़के को बहला फुसलाकर तैयार करने की कोशिश की.”


उन्होंने बताया कि इसकी सूचना लड़के के परिजनों को मिली तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल महिला को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि महिला नाबालिग को लगभग 1 साल से जानती थी और उसे गलत काम के लिए उकसा रही थी. महिला की जिद इस कदर हावी हुई कि वो नाबालिग के घर जाकर हंगामा भी करने लगी थी. हंगामे से परेशान होकर नाबालिग के परिजनों ने दीनदयाल नगर थाने में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

नाबालिग के पिता ने बताया कि करीब एक साल पहले एक शादी समारोह में उनके बेटे की मुलाकात इस महिला से हुई थी. इसके बाद महिला बार-बार फोन कर उसे अपने घर बुलाने लगी, जब पिता को शक हुआ तो उन्होंने महिला से बातचीत की, जिस पर महिला ने पहले तो रिश्ते से इनकार कर दिया, लेकिन अब खुलेआम घर पहुंचकर बेटे से निकाह की जिद पर अड़ी है.

Share:

  • ग्वालियर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, ट्रेन में मौजूद पूर्व विधायक बाल-बाल बचे

    Thu Jun 12 , 2025
    ग्वालियर: भोपाल (Bhopal) से दिल्ली (Delhi) जा रही शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) पर हमला हुआ है. दतिया (Datia) के पास कुछ उपद्रवियों (Miscreants) ने पत्थर मार कर ट्रेन (Train) के शीशे तोड़ दिए. पहले दतिया में और फिर ग्वालियर स्टेशन (Gwalior Station) पर भी ट्रेन पर पथराव हुआ. इस वारदात में ट्रेन में बैठे यात्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved