पटना। कहते हैं कि सोशल मीडिया (Social Media) पर कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता है। ऐसा ही उदाहरण बिहार के भागलपुर में देखने को मिला जहां एक महिला को मोबाइल पर प्यार का बुखार चढ़ गया। बात करते हुए एक युवक से प्यार हो गया और वह अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई। यहां तक कि महिला दो बच्चों की मां है। घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर पंचायत के एक गांव की बताई जा रही है। मामले में पति ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पिछले कुछ माह से वह एक मोबाइल नंबर पर बातें किया करती थी। पूछने पर उसके बारे में कुछ नहीं बताती थी। पति ने दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की आशंका जाहिर की है। बाजार से ही वह अपने प्रेमी से साथ गई तो आज तक लौट कर नहीं आई है। यहां तक कि पत्नी सोने-चांदी के आभूषण भी दुकान से ले गई है।
इस मामले में सुल्तानगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि पति ने आवेदन दिया है। उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस फरार महिला की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved