
बांदा। बांदा (Banda) में अपने पति (Husband) से लड़ाई के बाद गुस्से में पत्नी (Wife) अपनी 3 माह की बच्ची को लेकर ट्रेन (Train) में चढ़ी। वह बच्ची को चलती ट्रेन से फेंकना चाहती थी। एक जागरूक यात्री को महिला पर शक हुआ। उसने महिला के पास जाकर उससे चर्चा की और कहा कि अगर वह इस बच्ची को पाल नहीं सकती है तो मुझे दे दे। मां बच्ची को छोडक़र चली गई तब यात्री ने पुलिस को सूचना दी और बच्ची को उन्हें सौंप दिया। बच्ची बीमार थी। उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया। बाद में पुलिस ने मां को भी तलाश लिया। बताया जा रहा है कि यह महिला अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ लव मैरिज (Love Marriage) करने वाली थी, जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved