img-fluid

मार्केट में जल्‍द दस्‍तक देगा Moto E13 फोन, लीक से सामने आए ये शानदार फीचर्स

December 14, 2022

नई दिल्‍ली। टेक कंपनी Motorola का एक और फोन गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। यह E सीरीज का फोन है और इसे Moto E13 कहा जा रहा है। लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशंस भी पता चलते हैं जिसमें इसके OS और प्रोसेसर के बारे में डिटेल्स सामने आती हैं। फोन में 2 जीबी रैम और ऑक्टाकोर प्रोसेसर बताया गया है। यह एंड्रॉयड 13 ऑपेरेटेड फोन होगा, ऐसा कहा गया है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इसके बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।


Moto E13 को कथित तौर पर गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है। लिस्टिंग में फोन के अंदर Unisoc T606 SoC बताया गया है। इसका कोडनेम एम170 बताया गया है। जीएसएम एरेना की रिपोर्ट के अनुसार, गीकबेंच लिस्टिंग में फोन के अंदर 1.78 जीबी रैम देखने को मिल सकती है। यानि कि यह 2GB रैम के साथ लॉन्च होगा। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 13 ओएस भी देखने को मिल सकता है। स्कोर्स की बात करें तो इसने सिंगल कोर टेस्ट में 318 पॉइंट का स्कोर किया है और मल्टीकोर टेस्ट में 995 पॉइंट का स्कोर किया है।

लिस्टिंग में फोन के बारे में अन्य कोई स्पेसिफिकेशंस पता नहीं चलते हैं। कंपनी ने अन्य स्मार्टफोन लॉन्च के बारे में बात करें तो यह 15 दिसंबर को Moto X40 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। यह फोन फिलहाल चीन में लॉन्च होने जा रहा है। Moto X40 एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसके लॉन्च का समय चीनी समयानुसार शाम 7.30 बजे है जबकि भारतीय समयानुसार यह शाम 5 बजे है।

Moto X40 स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें Snapdragon 8 Gen 2 SoC देखने को मिलेगा जो कि क्वालकॉम की ओर से लेटेस्ट प्रोसेसर है। फोन में 4,600mAh बैटरी दी गई है। जिसके साथ में 125W फास्ट चार्जिंग होने की बात भी कही गई है।

Share:

  • अंतर-धार्मिक विवाह को लेकर महाराष्ट्र सरकार सख्त, लिया यह बड़ा फैसला

    Wed Dec 14 , 2022
    मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में अंतर-धार्मिक और अंतर-जातीय शादी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने एक 13-सदस्यीय पैनल का गठन किया है. यह पैनल अंतर-धार्मिक शादी वाले कपल के परिवार के सदस्यों द्वारा दायर शिकायतों पर गौर करेगा. यह समिति केवल तभी सहायता करेगी जब उसे कोई शिकायत या सहायता के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved