img-fluid

मोटोरोला जल्‍द लेकर आ रही नई दमदार स्‍मार्टवाच, देखें किन खूबियों से होगी लैस

November 15, 2021

नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक्स निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) जल्द ही अपनी नई स्मार्टवॉच, Moto Watch 100 लॉन्च कर सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से इस डिवाइस को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है और इसकी रिलीज देत के बारे में भी पता नहीं लग पाया है लेकिन लीक्स और रूमर्स का तो यही कहना है कि मोटोरोला बहुत जल्द इस नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर सकता है। आइए इसके लीक हुए फीचर्स पर भी एक बार नजर डालते हैं।

ऐसी दिख सकती है Motorola Watch 100
91mobiles का ऐसा कहना है कि यह स्मार्टवॉच एक गोल डिस्प्ले और बहुत ही बेसिक डिजाइन के साथ लॉन्च की जाएगी। रेन्डर्स के हिसाब से किस स्मार्टवॉच की साइड में दो बटन होंगे जो मिटैलिक फिनिश के साथ आएंगे। जहां एक तरफ यह खा जा रहा है कि यह स्मार्टवॉच एल्युमिनियम की बनी है वही ऐसी तरपोतीद भी सामने आ रही हैं कि इसका पीछे का हिस्सा प्लास्टिक का हो सकता है।

मोटोरोला की स्मार्टवॉच का डिस्प्ले



91mobiles की रिपोर्ट्स की मानें तो यह वॉटरप्रूफ स्मार्टवॉच 1।3-इंच के सर्क्यूलर एलसीडी डिस्प्ले और 360 x 360 पिक्सल के रेसोल्यूशन के साथ आ सकती है। लीक्स के मुताबिक यह स्मार्टवॉच केवल 29 ग्राम की होगी और इसकी चौड़ाई 20mm है। ब्लूटूथ v5 कनेक्टिविटी के साथ इसमें आपको इन-बिल्ट जीपीएस की सुविधा भी दी जाएगी।

इस स्मार्टवॉच के बाकी फीचर्स
Moto Watch 100 एक ऐसी स्मार्टवॉच है जिसमें आपको हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्टेप्स ट्रैकिंग जैसे कई सारे फीचर्स मिलेंगे। इस स्मार्टवॉच में आपको हार्ट रेट सेन्सर, ऐक्सेलोमीटर, जायरोस्कोप। SpO2 सेन्सर और एक लाइट सेन्सर मिल जाएगा। इससे आप स्लीप ट्रैकिंग और सेन्सर काउन्टिंग भी कर सकते हैं। हालांकि इस की बैटरी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह स्मार्टवॉच 355Ah की बैटरी से लैस हो सकती है।

इस स्मार्टवॉच को कब तक सुर किस कीमत में लॉन्च किया जाएगा, इस पर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, साथ ही, भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर भी कोई बात नहीं कही गई है।

Share:

  • आजाद नगर में, एक की हत्या, दूसरे का गला रेता

    Mon Nov 15 , 2021
    आजाद नगर क्षेत्र के ऋतुराज गार्डन में विवाह समारोह में हुई वारदात…एक संदेही पुलिस हिरासत में इंदौर। आजाद नगर क्षेत्र (Azad Nagar area) में देर रात को बदमाश ने एक नाबालिग (Minor) की हत्या कर दी। बदमाश के वार से एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। बदमाश मैरिज गार्डन (Marriage Garden) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved