img-fluid

Motorola ने लॉन्‍च किये दो आकर्षक फोन, मिलेगा 108MP कैमरा, जानें कीमत व अन्‍य खूबियां

August 06, 2021

Lenovo के स्‍वामित्‍व वाली कंपनी Motorola ने अपने लेटेस्‍ट Motorola Edge S Pro स्मार्टफोन को Motorola Edge S के अपग्रेड वर्ज़न के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में 144 हर्ट्ज़ ओलेड डिस्प्ले, पेरिस्कोप लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल होगा। मोटोरोला एज एस प्रो के साथ कंपनी ने Motorola Edge Lite उर्फ Motorola Edge Lite Luxury Version को एज सीरीज़ के नए फोन के रूप में लॉन्च किया गया है। यह फोन ओलेड डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है।

Motorola Edge S Pro और Motorola Edge Lite फोन कीमत
Motorola Edge S Pro को चीन में CNY 2,499 (लगभग 28,700 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। यह कीमत फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,000 रुपये) है। फोन के टॉप एंड वेरिएंट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज भी आता है, जिसकी कीमत क्रमश: CNY 2,999 (लगभग 27,000 रुपये) और CNY 3,299 (Rs. 37,800)है।

इंट्रोडक्टरी ऑफर की बात करें, तो Motorola बेस 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को CNY 2,399 (लगभग 27,500 रुपये) में बेच रहा है। फोन तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं और चीन में फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है जबकि सेल 10 अगस्त से शुरू होगी।

वहीं, दूसरी ओर Motorola Edge Lite की कीमत CNY 2,599 (लगभ 29,800 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,899 (लगभग 33,300 रुपये) है। ये फोन दो कलर ऑप्शन मिलता है और चीन में फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है जबकि सेल 17 अगस्त से शुरू होगी।

Motorola ने फिलहाल Motorola Edge S Pro और Motorola Edge Lite फोन की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता व कीमत संबंधी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।



Motorola Edge S Pro स्‍मार्टफोन फीचर्स
Motorola Edge S Pro फोन Android 11 आधारित MYUI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) फ्लैक्सिबल ओलेड डिस्प्ले मौजूद है, जिसके साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 576Hz टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है। डिस्प्ले में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और HDR10+ सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए Motorola Edge S Pro फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 50x हाइब्रिड ज़ूम शामिल है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में भी 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

फोन की बैटरी 4,520 एमएएच की है, जिसके साथ 30 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन का डायमेंशन 163x76x7.99mm और भार 189 ग्राम है।

Motorola Edge Lite स्‍मार्टफोन फीचर्स
Motorola Edge Lite फोन Android 11 आधारित MYUI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले मौजूद है, जिसके साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 576Hz टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है। डिस्प्ले में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और HDR10+ सपोर्ट भी मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए Motorola Edge Lite फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और टेलीफोटो और ओआईएस सपोर्ट के साथ मौजूद है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। इस फोन में भी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

फोन की बैटरी 4,020 एमएएच की है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन का डायमेंशन 163.31×76.05×6.99mm और भार 163 ग्राम है।

Share:

  • पूर्वी लद्दाख के गोगरा में पीछे हटीं भारत और चीन की सेनाएं

    Fri Aug 6 , 2021
    नई दिल्ली। भारत (India) और चीन (China) ने पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास तैनात अपने सैनिकों (Armies) को पीछे हटा लिया (Retreated) है। 12वें दौर की वार्ता के बाद एक बड़ी सफलता के रूप में पूर्वी लद्दाख के गोगरा (Gogra) में फ्रिक्शन पैट्रोलिंग प्वाइंट (FPP) 17ए से भारत और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved