img-fluid

अपने हल्‍दी फंक्शन में जमकर नाचीं Mouni Roy, इस गाने पर खुब लगाए ठुमके

January 27, 2022

मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) आखिरकार अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (suraj nambiar) से शादी कर रही हैं. गोवा (Goa) में उनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन (pre-wedding celebration) शुरू हो चुकी है. सोशल मीडिया पर उनकी शादी के फंक्शन के वीडियो और फोटो वायरल (Function videos and photos viral) हो रहे हैं.


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


एक वीडियो सामने आया है जिसमें मौनी रॉय को पीले रंग के खूबसूरत लहंगे में ‘मेहंदी है रचनेवाली’ में थिरकते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने कैप्शन के साथ शेयर किया है, ‘खूबसूरत दुल्हन #MouniRoy अपने हल्दी समारोह में @pratikutekar.official #bigfatindianwedding.’ यहां देखें वीडियो…
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देख मौनी की तारीफ करते नहीं थक रहे. उनके कई फैंस ने इस वीडियो पर कमेंट बॉक्स में नजर से बचाने वाली इमोजी शेयर किया है. वहीं एक ने लिखा, ‘मौनी की ड्रेस इतनी अलग और सुंदर है कि वह बिलकुल हटकर दिख रही है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया.’ तीसरे ने लिखा, ‘बधाई.’
इस हल्दी सेरेमनी में कई सेलेब्रिटी मेहमान नजर आए. अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी और आशका गोराडिया सहित उनके करीबी दोस्तों ने भी उनकी हल्दी से तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. इस मौके पर सूरज फुल व्हाइट आउटफिट में नजर आए. अर्जुन ने मौनी का एक बूमरैंग वीडियो टैग भी किया है.
मंदिरा ने मौनी और सूरज के साथ कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं और कैप्शन दिया, ‘चांद, सूरज … और इसलिए यह सब शुरू होता है. जितना आप जानते हैं, मैं आप दोनों से उससे कहीं ज्यादा प्यार करती हूं.’
हाल ही में सोमवार को मौनी रॉय को मुंबई में एक कैफे और एक शोरूम के बाहर देखा गया. उन्हें देखने के बाद, पैपराजी ने उन्हें बधाई दी, जिस पर मौनी मुस्कुराई और पोज देती रहीं. विरल भयानी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में एक शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मौनी जी, बधाई हो! तुम्हारी शादी 27 को है.’ हालांकि, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया लेकिन बाद में वह मुस्कुराई और कहा, ‘धन्यवाद!.’
मौनी और सूरज ने कभी भी एक-दूसरे को डेट करने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की. हालांकि, वे 27 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे.

Share:

  • 50 कैरेट के हीरा की चोरी को लेकर 30 साल तक बातचीत थी बंद, अब दोस्त बने ये देश

    Thu Jan 27 , 2022
    दुबई। सऊदी अरब (Saudi Arabia) और थाईलैंड (Thailand) पूरे 30 साल बाद फिर से दोस्त बन गए हैं। सऊदी ने पूर्ण राजनयिक संबंधों की बहाली का मंगलवार को आदेश दिया। एक हीरे की चोरी (diamond theft) को लेकर इन दोनों देशों के रिश्ते खत्म (relations between the two countries end) हो गए थे. इनके बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved