img-fluid

Cannes Film Festival 2023 में mouni roy ने बिखेरा अपना जलवा

May 24, 2023

मुंबई (Mumbai)। मौनी रॉय (mouni roy) बी-टाउन की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने शुरुआत में टीवी सीरियल से शुरुआत की लेकिन बाद में उन्होंने बॉलीवुड में एक बड़ी छलांग लगाई। मौनी रॉय को अक्सर उनके शानदार लुक, फैशन चॉइस और स्टाइल (fashion choice and style) के लिए सराहा जाता है। वर्तमान में मौनी रॉय (mouni roy) कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2023) में अपने डेब्यू को लेकर चर्चा में है। कान फिल्म फेस्टिवल से मौनी रॉय ने अपनी इंस्टाग्राम फैमिली के साथ अपने कई फोटोज शेयर किये। यलो ड्रेस के बाद एक्ट्रेस का ब्लैक ड्रेस में नया लुक सामने आया है। इस ब्लैक गाउन ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।

कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड की कई हस्तियां उतर चुकी हैं। इन सबके बीच मौनी रॉय के फैंस एक्ट्रेस के आउटफिट को लेकर काफी उत्सुक हैं।

रॉय ने कान्स 2023 के अपने आउटफिट को चुनने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने एक शानदार ब्लैक स्ट्रैपलेस गाउन पहना था। इस ब्लैक स्ट्रैपलेस गाउन को डिजाइनर तारिक एडिज़ ने डिजाइन किया है जबकि कस्टम डिजाइनर अक्षय त्यागी ने स्टाइल किया है। सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट जॉर्ज पी क्रिटिकोस ने मौनी रॉय के इस लुक का फ्लॉलेस मेकअप किया है।



अपने कान्स डेब्यू पर मौनी रॉय ने कहा, “मैं प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होकर रोमांचित हूं। कान्स में लेंसकार्ट का प्रतिनिधित्व करना और इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल का हिस्सा बनना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है। मैं इस अविश्वसनीय अवसर के लिए आभारी हूं।”

उल्लेखनीय है कि 76वां वार्षिक कान्स फिल्म फेस्टिवल कान्स (फ्रांस) में आयोजित किया जा रहा है। यह 16 मई को शुरू हुआ और 27 मई को समाप्त होगा। कई भारतीय हस्तियां जैसे मानुषी छिल्लर, सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, ऐश्वर्या राय बच्चन और उर्वशी रौतेला सभी अब तक रेड कार्पेट पर चल चुकी हैं।

 

 

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Wed May 24 , 2023
    24 मई 2023 1. रंग-बिरंगे पँखोंवाली सबके मन को भाती है…पास कभी ओ आती नही, दूर दूर उड़ जाती है… उत्तर…..तितली 2. मैं हरी मेरे बच्चे काले,मुझे छोड़ बच्चे को खाए? उत्तर…..इलायची 3. एक पहाड़ ऐसा भी,भरा है जिसमें पानी। रखवाला उसका तीर चलाए, याद दिला दे नानी? उत्तर…..छत्ता और मधुमक्खी
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved