
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे (Kedarnath Highway) पर मुनकटिया (Munkatiya) के समीप मलबा (Large debris) आने से रविवार को भी हाईवे चार घंटे से अधिक समय बंद रहा। जबकि इसके बाद जेसीबी से मलबा हटाने के बाद साढ़े बारह बजे वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई। वहीं लिंचौली में भी मलबा आया जहां एसडीआरएफ, डीडीआरएफ के जवानों की मौजूदगी में यात्रियों ने आवाजाही की।
मुनकटिया के पास पहाड़ी पर हुआ था लैंड स्लाइड
बारिश (Rain) के चलते रविवार सुबह मुनकटिया (Munkatiya) के पास पहाड़ी (Hill) से बड़ी मात्रा में मलबा (Large debris) आने से हाईवे अवरुद्ध हो गया। पहाड़ी से लगातार बोल्डर आने से मलबा हटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह भले ही कुछ यात्री वैकल्पिक मार्ग से केदारनाथ रवाना हुए किंतु 8 बजे पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण मार्ग पर आवाजाही बंद रही। सोनप्रयाग व गौरीकुंड के बीच सुबह शटल सेवाएं बाधित रही। कई यात्री मुनकटिया के वैकल्पिक पैदल से गौरीकुंड पहुंचे। हालांकि बारिश में आवाजाही जोखिम भरी हो रही है किंतु बड़ी संख्या में यात्रियों ने वैकल्पिक मार्ग से जाने का आग्रह पुलिस से किया। यहां यात्रियों को 6 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी। दोपहर साढ़े बारह बजे यहां शटल सेवा शुरू हो सकी। पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते दिक्कतें पैदा हो रही है।
डीएम प्रतीक ने केदारनाथ में यात्रियों से लिया फीडबैक
रुद्रप्रयाग। जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने केदारनाथ धाम का निरीक्षण कर तीर्थ पुरोहितों एवं व्यापारियों से बातचीत की। यात्रा की बेहतरी के लिए उनसे कई सुझाव भी लिए। जबकि वापसी में पैदल यात्रा कर रहे तीर्थ यात्रियों से यात्रा का फीडबैक लिया। कार्यभार संभालते डीएम गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक पैदल यात्रा कर यात्रा मार्ग की जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया। 32 किलोमीटर पैदल यात्रा कर रविवार को जिलाधिकारी गौरीकुंड पहुंचे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आम श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनके अनुभव, समस्याएं और सुझावों को गंभीरता से सुना। उन्होंने यात्रा मार्ग पर मौजूद जल मशीनों की कार्यप्रणाली, चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी भी ली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved