img-fluid

गणगौर घाट को धर्म विशेष से मुक्त कराने के लिए रविवार से जोर पकड़ेगा आंदोलन

August 26, 2025

इंदौर। एक बार फिर गणगौर घाट को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए आंदोलन शुरू होने जा रहा है। ज्ञापन देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं होने से हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी नाराज हैं। अब आंदोलन की शुरुआत श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मारवाड़ी समाज के साथ मंच द्वारा की जा रही है, जिसके तहत रविवार को यहां सुंदरकांड पाठ किया जाएगा।

इसको लेकर हिन्दू जागरण मंच ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के साथ बैठक की। बैठक में अर्पित गुप्ता, धीरज यादव, पप्पू राव, जीतू कुशवाह, जगदीश खत्री, सुमित हार्डिया, प्रवीण यादव आदि मौजूद रहे। बैठक में तय किया गया कि रविवार को गणगौर घाट पर धरना दिया जाएगा और इस दौरान सुंदरकांड पाठ किया जाएगा।


मंदिर की जगह पर अवैध धर्मस्थल का निर्माण कर यहां अतिक्रमण कर लिया गया है, जो पक्का अतिक्रमण है। इसको लेकर आंदोलन किया जा रहा है। इसके पहले मंच और समाज के लोग महापौर और कलेक्टर को भी ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से मैदानी लड़ाई लडऩे की तैयारी की गई है। इसी कारण मंदिर का नवीनीकरण कार्य स्थगित हुआ है।

ये इतिहास है मंदिर का : छत्रीबाग स्थित श्रीराम मंदिर इंदौर का एक प्राचीन मंदिर है, जिसकी स्थापना करीब सवा सौ साल पहले हुई थी। मंदिर का उल्लेख पुराने राजस्व अभिलेख, संवत 1956 के पत्थर के शिलालेखों तथा 1966-70 के राजस्व निरीक्षण प्रतिवेदनों में मिलता है, जो इसके ऐतिहासिक महत्व का प्रमाण है।

ये हैं मंदिर की वर्तमान स्थिति : समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सुंडिया, सचिव अनिल वर्मा ने बताया कि यहां असामाजिक तत्वों ने सरकारी भूमि पर अवैध मजार का निर्माण कर कब्जा कर रखा है। मंदिर की मूल भूमि 18 हजार वर्गफीट थी, जो अतिक्रमण के बाद 14 हजार वर्गफीट बची है। सरकारी जमीन पर बनी मजार कान्ह नदी किनारे एनजीटी के दिशा-निर्देश का उल्लंघन भी कर रही है।

Share:

  • भोपाल में खुलेबंंद लिफाफे, 30 अगस्त तक पहली सूची

    Tue Aug 26 , 2025
    इंदौर। विभिन्न जिलों से गए दावेदारों के लिफाफे भोपाल में खुलना शुरू हो गए हैं और उनकी सूची बनाने का काम भी शुरू हो गया है। काम भी इतना गोपनीय तरीके से किया जा रहा है कि प्रदेश मुख्यालय से बाहर कोई बात नहीं आ पा रही है। बड़े नेता मानते हैं कि पहली सूची […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved