img-fluid

MP: बुरहानपुर में यातायात में बाधा बने 14 धार्मिक स्थल… भारी फोर्स के साथ हटाने पहुंचा प्रशासन

October 16, 2025

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर शहर (Burhanpur city) में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई (Major Action Remove Encroachment) शुरू की है। इस दौरान शहर के शिकारपुरा थाना से लेकर गणपति नाका थाना तक यह अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को इस अभियान की शुरुआत शहर से होकर गुजरने वाले इंदौर इच्छापूर्ण नेशनल हाईवे (National Highway) से की गई। इस दौरान करीब 14 धार्मिक स्थलों के साथ ही कुछ पेड़ भी अतिक्रमण के रूप में चिन्हित किए गए, जो यातायात में बाधक बन रहे थे। हालांकि इन सभी धर्मिक स्थलों को लेकर संबंधित पक्षों और जनप्रतिनिधियों को पहले ही विश्वास में लेने के बाद यह अभियान शुरू किया गया। बावजूद इसके सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल जिला प्रशासन ने तैनात कर रखा था। साथ ही कार्रवाई के दौरान बुरहानपुर कलेक्टर, एसपी, एडीएम, एएसपी सहित जिला प्रशासन और पुलिस के बड़े अफसर मौजूद रहे।


पहले ही कर ली गई थी सुनवाई
इस मामले में बुरहानपुर एडीएम वीर सिंह चौहान ने बताया कि शिकारपुरा थाना से लेकर गणपति नाका थाना तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान रास्ते में आने वाले जितने भी पेड़ या धार्मिक स्थल रोड में बाधक बन रहे थे, उन्हें प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधि और आम जनता के सहयोग से हटाया गया। यह कार्रवाई पूरी होने तक जारी रहेगी और इसको लेकर पहले से ही विधिवत सभी पक्षों की सुनवाई करते हुए अब इसे अंजाम दिया जा रहा है, जो कि शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।

500 पुलिसकर्मियों के सहयोग से कार्रवाई हुई
बुरहानपुर एएसपी अंतर सिंह कनेश ने बताया कि अभी शहर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, जिसमें प्रशासन के साथ पुलिस का बल भी लगा हुआ है। इस कार्रवाई में 200 के करीब बल जिले का था और 300 के करीब आसपास के जिलों से फोर्स बुलाया गया था। इस तरह से कुल 500 पुलिसकर्मियों के द्वारा इस पूरी कार्रवाई को सुरक्षापूर्ण तरीके से अंजाम दिया गया। हालांकि इसमें शहरवासियों ने पूरी तरह से सहयोग किया है, और इस दौरान कुछ पेड़ और कई सारे धार्मिक स्थल भी हटाए गए हैं, जिन्हें पहले से ही चिन्हित कर दिया गया था। हालांकि पहले ही सभी लोगों से बातचीत कर ली गई थी और सभी से शांति बनाए रखने की अपील भी की जा रही है।

Share:

  • Womens World Cup 2025 Points Table: ये टीम पहुंची टॉप पर, भारत का है ये हाल; पाकिस्तान सबसे फिसड्डी

    Thu Oct 16 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत(India) और श्रीलंका(Sri Lanka) में जारी आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025(ICC Women’s Cricket World Cup 2025) के आधे से ज्यादा लीग मैच(League matches) खेले जा चुके हैं। हर टीम ने कम से कम चार मैच खेल लिए हैं। कुल 16 मैच अब तक खेले जा चुके हैं। बुधवार 15 अक्टूबर को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved