img-fluid

मप्रः “राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2022” के लिए 14 शिक्षकों का चयन

September 04, 2022

– शिक्षक दिवस पर होंगे सम्मानित, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री परमार ने दी बधाई

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में “राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2022” (“State Level Teacher Award-2022”) के लिए 14 शिक्षकों का चयन (14 teachers selected) किया गया है। इनमें प्राथमिक श्रेणी में आठ एवं माध्यमिक श्रेणी में छह शिक्षकों का चयन किया है। इन शिक्षकों को “शिक्षक दिवस” पर 05 सितंबर को प्रशासन अकादमी स्थित स्वर्ण जयंती ऑडिटोरियम में “राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह” में सम्मानित किया जाएगा।

प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने शनिवार को उक्त जानकारी दी। उन्होंने पुरस्कार के लिए चयनित सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।


उन्होंने बताया कि “राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2022” के लिए प्राथमिक श्रेणी में रघुनाथपुरा खिलचीपुर के प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका ममता शर्मा, शा. कन्या मा.विद्यालय उज्जैन के शिक्षक केके कुल्मी, शा.प्रा. शाला सलगापुर संकुल शाउमावि शाहपुर के सहायक शिक्षक विपिन कुमार फौजदार, शा. पूर्व मा.वि. मार्तण्ड रीवा के शिक्षक केशरी प्रसाद तिवारी, शा.मा. शाला चिकटा के शिक्षक अरुण कुमार पटेरिया, शा.प्रा. शाला बालक शिक्षिका सरिता सिंह, मा.शि. शा.क.प्रा. आश्रम शाला चिकार मण्डला के शिक्षक घनश्याम प्रसाद यादव और शा.प्रा. शाला मदनपुर जिला टीकमगढ़ के शिक्षक आशाराम कुशवाहा का चयन किया गया है।

इसी प्रकार माध्यमिक श्रेणी में छह शिक्षकों का “राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2022” हेतु चयन किया गया है। शा. सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. शिवाजी नगर भोपाल के प्राचार्य सुधाकर पाराशर, उत्कृष्ट उ.मा.वि. विदिशा के विजय कुमार श्रीवास्तव, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. बडवानी के जगदीश गुजराती, शा. हाईस्कूल हुडा की शिक्षिका ज्योत्सना मालवीय, शा.उ.मा.वि. चिमनाखोरी, सिवनी के शिक्षक भूपेन्द्र कुमार चौधरी और शा. उ.मा.वि. सॉडिया की शिक्षिका सारिका घारू का चयन किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • विजयवर्गीय ना-ना करते रहे, सिंधिया हाथ पकड़कर मंच पर ले गए

    Sun Sep 4 , 2022
    – मप्र की रणजी चैंपियन टीम पर हुई पैसों की बरसात, साढ़े चार करोड़ के पुरस्कार वितरित इंदौर। कभी धुरविरोधी रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (central Minister Jyotiraditya Scindia) और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (BJP National General Secretary) कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के बीच शनिवार को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) (Madhya Pradesh Cricket Association (MPCA)) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved