
गुना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले (Guna district) के बमोरी तहसील के सोनखरा गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी का अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बच्ची का अपहरण 22 नवंबर की रात को किया गया था। वह 24 घंटे बाद, यानी अगले दिन देर रात, गांव की सड़क पर बेहोशी की हालत में मिली। उसकी स्थिति अत्यंत गंभीर थी और शरीर के नाजुक अंगों से भारी खून भी बह रहा था।
घटना की गंभीरता और बमोरी पुलिस की कथित निष्क्रियता से व्यथित परिजन बच्ची को लेकर सीधे गुना पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय पहुंचे। परिजनों ने एसपी को बताया कि बमोरी पुलिस उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, और यहां तक कि अपहरण की प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने में भी आनाकानी की गई।
पीड़ित बच्ची के पिता ने 23 नवंबर 2025 की सुबह 5 बजे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी घर से गायब है। उन्होंने माधौपुर निवासी अजय राजपूत पर संदेह जताया था, क्योंकि उसका फोन उनकी बेटी के फोन पर आता था। परिजनों को आशंका थी कि अजय ही बहला-फुसलाकर उनकी बेटी को भगा ले गया है। परिजनों के अनुसार, सुबह करीब 5 बजे, आरोपी अजय राजपूत अपने दो-तीन अन्य साथियों के साथ घर के पीछे वाले हिस्से से घुसा और लड़की के कमरे में जाकर हथियारों की नोक पर उसे उठा ले गया।
परिजनों का गंभीर आरोप है कि शुरुआती शिकायत पर पुलिस ने कोई तत्परता नहीं दिखाई। जब बच्ची अगले दिन देर रात सड़क पर बेसुध और बदहाल मिली, तो उन्होंने दोबारा पुलिस से संपर्क किया। इस पर पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर उन्हें धमकाते हुए कहा कि “तुमने मेरे हिसाब से कार्रवाई नहीं करने दी, अब खुद इलाज कराओ। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि जब वे पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने गुना आ रहे थे, तो पुलिसकर्मियों ने उनके पीछे लगकर उन्हें रोकने का भी प्रयास किया।
एसपी कार्यालय पहुँचने पर, पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया और एडिशनल एसपी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एडिशनल एसपी ने तुरंत परिजनों से मुलाकात की और बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया। इस दौरान, एसपी कार्यालय में उपस्थित एसडीओपी विवेक अष्ठाना ने परिजनों को समझाते हुए बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाने को कहा और आश्वासन दिया ।
परिजनों ने अजय राजपूत निवासी माधौपुर पर अपहरण और बाद में सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है और एसपी के हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। बमोरी थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया है कि आरोपियों को 24 घंटे में राउंडअप कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved