img-fluid

MP: कूनो में 20 माह की मादा चीता शावक की मौत, तेंदुए से संघर्ष की आशंका

September 16, 2025

श्योपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीता प्रोजेक्ट (Cheetah Project) को एक बड़ा झटका लगा है। भारत में चीता को दोबारा बसाने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत पहली बार किसी तेंदुए और चीता के बीच भिड़ंत की खबर सामने आई है। इस भिड़ंत में 20 महीने की एक युवा मादा चीता की मौत हो गई। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब इसी हफ्ते ‘प्रोजेक्ट चीता’ के तीन साल पूरे हो रहे हैं।

वन अधिकारियों को सोमवार शाम करीब 6.30 बजे एक मादा चीता का शव मिला। यह चीता नामीबिया से लाई गई मादा चीता ‘ज्वाला’ के चार शावकों में से एक थी। अधिकारियों के अनुसार, मौत की पहली वजह तेंदुए के साथ हुई आपसी लड़ाई मानी जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।


मां से अलग होने के बाद हुई घटना
बताया गया है कि यह युवा चीता अपनी मां ज्वाला से एक महीने पहले ही अलग हुई थी और कुछ दिन पहले ही अपने भाई-बहनों से भी बिछड़ गई थी। शावक से बड़ी हो चुकी इस चीता को इसी साल 21 फरवरी को अपनी मां के साथ जंगल में छोड़ा गया था।

इस घटना के बाद भी अधिकारियों का कहना है कि कूनो में चीतों की संख्या पर कोई असर नहीं पड़ा है। ‘प्रोजेक्ट चीता’ के फील्ड डायरेक्टर उत्तम शर्मा ने बताया कि अभी भी पार्क में कुल 25 चीते हैं, जिनमें 9 वयस्क (6 मादा और 3 नर) और भारत में जन्मे 16 चीते शामिल हैं। ये सभी चीते स्वस्थ और ठीक हैं।

Share:

  • इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की लास्ट डेट एक दिन और बढ़ी

    Tue Sep 16 , 2025
    नई दिल्ली. इनकम टैक्स (Income tax) डिपार्टमेंट ने इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR दाखिल करने की लास्ट डेट (last date) एक दिन और बढ़ा दी है. लिहाजा ITR फाइल करने की लास्ट डेट अब 16 सितंबर 2025 हो गई है. पहले यह तारीख 15 सितंबर तय थी. हालांकि सबसे पहले आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved