
खरगोन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargon) जिले से दिल दहला देने वाली खबर है. यहां चोरल नदी (Choral River) में एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में चार बच्चियां (4 Girls ) डूब गईं. इस हादसे में तीन बच्चियों की मौत (Three Died) हो गई. जबकि, ग्रामीणों ने एक बच्ची को बचा लिया. चारों बच्चियां संजा माता का विसर्जन करने परिजनों के साथ नदी पर गई थीं. इस दौरान एक बच्ची का पैर फिसल गया. फिर, देखते ही देखते चारों बच्चियां नदी में गिर गईं. हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मची हुई है. चारों ओर मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved