img-fluid

MP: डैम से 6 शव निकाले गए, पलटी थी 15 श्रद्धालुओं से भरी नाव

March 19, 2025

शिवपुरी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले (Shivpuri district) के रजावन गांव (Razavan Village) के पास स्थित माता टीला डैम श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। नाव में 15 लोग सवार थे, जिनमें से आठ को बचा लिया गया है। एक महिला श्रद्धालु का शव करीब 17 घंटे बाद बाहर निकाला गया है, इसके बाद दो बच्चे शिवा और कान्हा के शव बाहर निकाले गए। दोपहर करीब एक बजे तक सात लापता श्रद्धालुओं में से छह के शव बरामद कर लिए गए हैं। बाकी एक लापता की तलााश की जा रही है। एसडीआरएफ के 15 जवान रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए हैं। विदिशा और मुरैना से गोताखोर भी बुलाए गए हैं।

शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि माता टीला डैम में 15 श्रद्धालुओं से भरी नाव डूब गई। नाव सवार सभी लोग टापू पर बने मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान नाव हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद आठ में से कुछ लोग खुद बाहर आ गए और कुछ को बचा लिया गया। लेकिन, सात लोग लापता थे। दोपहर एक बजे तक छह के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक की तलाश की जा रही है। एसडीआरएफ समेत अन्य टीमें रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई हैं।


जानकारी के अनुसार माता टीला डैम में नाव पलटने के बाद सात लोग लापता हो गए थे। इनमें तीन महिलाएं और चार बच्चे शामिल थे। जिनकी तलाश में सुबह से ही रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार सुबह करीब 10 बजे शारदा पति इमरत लोधी (55) का शव पानी से बाहर निकाला गया। इसके कुछ देर बाद दो बच्चों कान्हा ओर शिवा का शव बाहर निकाला गया। अब तक छह लापता लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। शारदा पति इमरत लोधी (55), शिवा पिता भूरा लोधी (8), कान्हा पिता कप्तान लोधी (7), लीला पति रामनिवास लोधी (40), चाइना पिता लज्जाराम लोधी (14) और रामदेवी पति भूरा लोधी (35) के शव बाहर निकाल लिए गए हैं।

डैम में नाव पलटने से लापता हुए सात लोगों में शामिल कुमकुम पिता अनूप लोधी (15) का अब तक पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ समेत अन्य टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। नाव में सवार नाविक प्रदीप लोधी पिता कृपाल लोधी (18), शिवराज पिता हरिराम लोधी (60), जानसन पिता अनूप लोधी (12), उषा पति लाल सिंह लोधी (45), लीला पति सूरी सिंह लोधी (45), गुलाब पिता जगदीश लोधी (40), रामदेवी पति प्राण सिंह लोधी (50) और सावित्री पिता अनूप लोधी (10) को बचा लिया गया था।

दर्दनाक हादसे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताया है। सीएम यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क कर हादसे की जानकारी भी ली है। सीएम मोहन यादव ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

बताया जाता है कि मंगलवार को माताटीला डैम के पानी में टापू पर बने एक मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालु एक नाव में सवार होकर गए थे। इस नाव में 15 लोग सवार थे। तभी यह नाव पलट गई, जिसमें सात लोग पानी में डूब गए। जबकि आठ लोग किसी तरह पानी से बाहर निकलने में कामयाब रहे।

Share:

  • CM मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक, मंच की सीढ़ियां टूटीं

    Wed Mar 19 , 2025
    अशोकनगर। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (CM Mohan Yadav) रंगपंचमी के अवसर पर बुधवार को अशोकनगर (Ashoknagar) स्थित मां जानकी धाम करीला पहुंचे, यहां मीडिया से बातचीत के दौरान सीढ़ी टूट गई। जिस पर खड़े सीएम और अन्य लोग अचानक लडखड़ा गए। वहां पर मौके पर मौजूद कार्यकर्ता और अधिकारियों ने सीएम को संभाला। मुख्यमंत्री मोहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved