
जबलपुर। जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) की मुख्यपीठ के साउथ ब्लॉक (south block) में आयोजित गरिमामय आयोजन में नव नियुक्त सात न्यायाधीशों (newly appointed seven judges) को हाईकोर्ट जज के रूप में शपथ दिलवाई गई। मुख्य प्रदेश हाईकोर्ट में स्वीकृत न्यायाधीशों की संख्या 53 है। नव नियुक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद हाईकोर्ट में पदस्थ न्यायाधीशों (sitting judges) की संख्या 37 हो गई है। न्यायाधीशों के 16 पद अभी भी रिक्त हैं।
गरिमामय समारोह में हाईकोर्ट रजिस्टार राजकुमार चौबे ने राष्टपति द्वारा जारी नियुक्ति वारंट का वाचन किया। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमठ ने नव नियुक्त न्यायाधीश रूपेष चंद्र वषर्ने, अनुराधा शुक्ला, संजीव कुमार कलगांवकर, प्रेम नारायण सिंह, अचल कुमार पालीवार, हदेश तथा अरविंद कुमार सिंह को हाईकोर्ट जज के रूप में शपथ दिलवाई।
जिला न्यायाधीश के पद से रूपेष चंद्र वषर्ने दिसम्बर 2022 में सेवानिवृत्त हो गए थे। हाईकोर्ट जज के लिए उनका नाम सेवानिवृत्त के पूर्व भेजा दिया गया था। जस्टिस अनुराधा शुक्ला रतलाम में, जस्टिस प्रेम नारायण सिंह ग्वालियर में, जस्टिस अचल कुमार पालीवार विदिशा में, जस्टिस हदेश छतरपुर में तथा जस्टिस अरविंद कुमार सिंह धार जिले में जिला व सत्र न्यायालय में पदस्थ थे। जस्टिस संजीव कुमार कलगांवकर विशेष कर्तव्य अधिकारी के रूप में सर्वोच्च न्यायालय में पदस्थ थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved