
रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा वासियों (Rewa Residents) को जल्द ही एक नई सौगात मिलेगी। रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) से जल्द ही 72 सीटर विमान (72 Seater Aircraft) उड़ान भरेगा। मंगलवार को इसका ट्रायल किया गया जो पूरी तरह से सफल रहा। इसके बाद अब 72 सीटर विमान उड़ने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया। यह विमान रीवा से दिल्ली (Rewa to Delhi) के लिए जल्द ही उड़ान भरेगा। रीवा से दिल्ली तक फ्लाइट कनेक्टिविटी होने से विंध्य क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। एक खास बात ये रही कि जो 72 सीटर प्लेन पहली बार रीवा की धरती पर उतारा गया, उसके पायलट भी रीवा के ही निवासी राघव मिश्रा है।
रीवा एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान उड़ान भरते थे,लेकिन अब विंध्य के लोगों के सपनों को और ऊंची उड़ान मिलने वाली है। जबलपुर से उड़ान भरकर यह प्लेन मंगलवार की दोपहर रीवा एयरपोर्ट पहुंचा,जो टेस्टिंग के बाद वापस जबलपुर लौट गया। एलायंस एयर कंपनी की ओर से यह टेस्टिंग की गई जिसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया के अधिकारियों के साथ ही एलायंस एयर कंपनी के अधिकारी और इंजीनियर्स शामिल रहे। निर्धारित मानकों का परीक्षण करने के बाद यह पूरी तरह से सफल रहा और ये तय हो गया कि यहां से 72 सीटर विमान उड़ान भर सकता है।
यह प्लेन रीवा से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा और इसकी एक और खास बात यह रही कि पहली बार जो 72 सीटर विमान रीवा की धरती पर उतरा, इसके पायलट रीवा के ही लाल राघव मिश्रा थे। इसका शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है,लेकिन माना जा रहा है कि सप्ताह में यह तीन दिन उड़ान भरेगा। रीवा से दिल्ली तक सीधे कनेक्टिविटी होने से विंध्य क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी यहां के लोग दिल्ली की हवाई यात्रा के लिए प्रयागराज या फिर खजुराहो जाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved