
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड (Bhind of Madhya Pradesh) के जिला अस्पताल (District Hospital) में गंभीर हालत में लाए गए 10 साल के बच्चे की मौत हो गई है। उसे ग्वालियर रैफर किया गया था, लेकिन ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक स्तर हार्ट अटैक (heart attack) की वजह से मौत होने की बात कही है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि पूरी जांच किए बिना हार्ट अटैक करार देना मुश्किल है।
मामला भिंड जिले के किन्नौटी थाना क्षेत्र के उमरी का है। बुधवार रात को नींद में 10 वर्षीय साहिर पुत्र सुखराम दौहरे को सीने में दर्द होने लगा। रात में ही उसे जिला अस्पताल भर्ती किया गया। उसे शिशु वार्ड में भर्ती किया गया था। बाद में एनआईसीयू में उसका दिनभर इलाज चला। वहां भी जब हालत नहीं सुधरी तो उसे ग्वालियर रैफर किया गया। ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में मेहगांव के पास उसे दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल के डॉ. आरके अग्रवाल ने मीडिया से कहा कि सीने में दर्द प्राथमिक स्तर पर हार्ट अटैक लग रहा है। हालांकि, बिना जांच के यह कहना मुश्किल है कि यह हार्ट अटैक है या बच्चे को किसी और कारण से सीने में दर्द उठा।
भिंड में ही दिसंबर 2022 में 12 वर्षीय बच्चे की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। 12 साल का मनीष जाटव स्कूल बस में घर लौट रहा था। तब वह चक्कर खाकर गिर गया था। पास के अस्पताल में उसे ले गए थे। वहां उसे सीपीआर दिया गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। तब डॉक्टरों ने दावा किया था कि बच्चे को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved