img-fluid

MP: गांव-गांव फैल रही खतरनाक बीमारी, इस जिले में तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या

August 23, 2025

मंदसौर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर जिले (Mandsaur district) में स्क्रब टायफस बीमारी (Scrub typhus disease) तेजी से फैल रही है. यहां अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. फिलहाल सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक इस बीमारी के 50 मामले सामने आ चुके हैं. ग्रामीण इलाके से भी मामले सामने आएं हैं. रोजाना सैंकड़ों लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं ताकि इलाज हो सके.

मरीजों में मंदसौर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी शामिल हैं. लसूड़िया, तितरोद, आक्याबिका, कचनारा और हरिपुरा गांव से भी मामले सामने आए हैं. हर दिन बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. लगातार जिले में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.


साल 2017 में मंदसौर जिले में पहली बार स्क्रब टायफस के मामले सामने आए थे. इसके बाद से ही हर साल मरीज दिखाई दे रहे हैं. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार अब तक किसी की भी मौत नहीं हुई है. इस बीमारी के लक्षणों में बुखार, सर्दी, खांसी और हाथ-पैर में दर्द शामिल हैं. डॉक्टरों का कहना है कि बीमारी से बचने के लिए सावधानियां बरतनी चाहिए.

स्क्रब टायफस पिस्सू काटने से होता है. पिस्सू चूहों में रहते हैं और इनके जरिए यह बीमारी इंसानों तक पहुंचती हैं. जब यह पिस्सू यह इंसानों को काटते हैं, तो उनकी लार में मौजूद बैक्टिरिया रिकेट्सिया सुसुगामुशी इंसान के खून में मिलकर बीमारी फैलाता है. इस संक्रमण के कारण फेफड़े और दिमाग सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं.

इन सावधानी से करें बचाव
घर के आस-पास गाजर घास, झाड़ियां और कचरा हटाएं.
शरीर को पूरी तरह ढककर रखें.
आधी आस्तीन वाली शर्ट से बचें.
घर और आसपास सफाई का खास ध्यान रखें.

Share:

  • MP में नितिन गडकरी ने किया कमलनाथ का जिक्र, पूर्व सीएम बोले- आप बधाई के पात्र

    Sat Aug 23 , 2025
    जबलपुर: जबलपुर (Jabalpur) में केंद्रीय सड़क परिवहन (central road transport) एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने शनिवार को मध्यप्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण किया. इस सात किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर रखा गया है. इस फ्लाईओवर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved