
बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने नानी और मौसी की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी. वहीं, आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था. हालांकि, पुलिस ने 48 घंटे में दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया. आरोपी का नाम संतोष है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक दोनों महिलाएं रिश्ते में मां-बेटी थीं. दोनों एक बिजनेसमैन के मकान की केयरटेकर थीं. दोनों के नाम फुलवंता सुलाखे और उसकी मां चंद्रावंती लिल्हारे हैं. इस हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने एक एसआईटी टीम गठित की थी. कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले, ग्रामीण थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत और भरवेली थाना प्रभारी रविन्द्र बारिया के साथ अन्य पुलिस अधिकारी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटे थे.
आरोपी बढ़ई का काम करता है
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ की मानें तो आरोपी की माली हालत ठीक नहीं है. वह बढ़ई का काम करता था. उसे ऐसा लगता था कि नानी के घर में काफी धन होगा. वह 01 नवंबर को घर के दरवाजे की मरम्मत करने के लिए नानी के घर पहुंचा था. उसे पता था कि इस वक्त घर में नानी अकेली होती है, जिसका फायदा उठाकर उसने नानी चंद्रवंती के सिर पर हथोड़ी मारकर उसका कत्ल कर दिया और शव को एक कमरे में रख दिया. इसके बाद उसने घर की आलमारी के दरवाजे को तोड़कर सोने की चेन और नगद रुपए निकाल लिए.
कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी
इस बीच, उसकी मौसी अपनी मां के घर पहुंची तो उसने घर में संतोष को देखा.संतोष को डर लगा कि वह अब पकड़ा जाएगा. जैसे ही मौसी ने नानी के बारे में पूछा तो संतोष ने उसे बताया कि वह कमरे है. जैसे ही उसकी मौसी कमरे में पहुंची, उसने मौसी के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी घर में रखे नकद और जेवरात लेकर मौके से फरार हो गया हो.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved