img-fluid

MP: उज्जैन में ट्रेन में चढ़ते वक्त शख्स को आया हार्टअटैक… ट्रॉली में लादकर दौड़ते नजर आए करीबी

December 23, 2025

उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में भगवान महाकाल के दर्शन (Visiting Lord Mahakal) कर लौट रहे 42 साल के एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 21 दिसंबर की शाम को ट्रेन पकड़ते समय शख्स अचानक गिर पड़ा। टीसी ने सीपीआर देकर शख्स की जान बचाने की कोशिश की। इस दौरान स्टेशन पर स्ट्रेचर नहीं मिलने के कारण करीबियों ने सामान ढोने वाली लोहे की ट्रॉली पर शख्स को लिटाया और इधर-उधर दौड़ते नजर आए। हालांकि अस्पताल में इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के रहने वाले 42 वर्षीय संजू रजवाड़े अपने चार दोस्तों के साथ उज्जैन आए थे। 21 दिसंबर को उन्होंने भगवान महाकाल का दर्शन किया। शाम को करीब साढ़े पांच बजे जब वह उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर खड़ी नर्मदा एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में चढ़ने के लिए दौड़ रहे थे तभी अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। उनको गिरता देख टिकट निरीक्षक कृपाशंकर पटेल तुरंत मदद के लिए पहुंचे।

उन्होंने संजू रजवाड़े को सीपीआर देना शुरू किया। सीपीआर की मदद से संजू की पल्स रेट कुछ सामान्य होने लगी लेकिन उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की जरूरत थी। स्टेशन पर उस वक्त स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं हो पाया। ऐसे में संजू के साथियों ने बिना समय गंवाए उन्हें सामान ढोने वाली लोहे की एक ट्रॉली पर लादा और स्टेशन पर ट्रॉली दौड़ने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें कुछ युवक संजू को ठेली पर लादकर दौड़ते नजर आ रहे हैं।

किसी तरह संजू के साथी उन्हें स्टेशन से बाहर तक ले गए। वहां से उन्हें एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के दौरान रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी गई थी, लेकिन कथित तौर पर डॉक्टर समय पर नहीं पहुंच सका। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम हो गया। डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है। स्टेशन पर इमरजेंसी मेडिकल सुविधाओं को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Share:

  • US : डोनाल्ड ट्रंप ने 30 देशों में तैनात राजदूतों को वापस बुलाया...

    Tue Dec 23 , 2025
    वाशिंगटन. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) प्रशासन ने दुनिया भर में तैनात करीब 30 अमेरिकी राजदूतों (American ambassadors) को वापस बुलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, यह कदम अमेरिकी कूटनीति को राष्ट्रपति ट्रंप के ‘अमेरिका फर्स्ट’ (America First) एजेंडे के अनुरूप ढालने के लिए उठाया गया है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved