img-fluid

MP: निर्माणाधीन ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिरा, कई मजदूर घायल, सिंधिया ने किया था भूमि पूजन

June 15, 2025

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) के पोहरी रोड पर बनाए जा रहे निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्सा अचानक शनिवार की रात को भरभराकर गिर गया। इस दौरान स्कूल निर्माण में काम करने वाले 6 मजदूर घायल हो गए। सभी घायल मजदूरों को शिवपुरी के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। निर्माणधीन पुल के गिर जाने से पोहरी के कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने इस मामले में संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है और पुल के घटिया होने का आरोप लगाया है।

शिवपुरी शहर पोहरी हाईवे स्थित न्यू बस स्टैंड रेलवे क्रॉसिंग पर 80 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। शनिवार रात करीब 12:10 बजे मजदूर ओवरब्रिज पर वाइब्रेटिंग और कॉन्क्रीट भरने का काम कर रहे थे। बताया जाता है कि एक साल पहले केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस पुल का भूमि पूजन किया था।


पोहरी रोड पर अचानक ब्रिज का निर्माणाधीन हिस्सा नीचे गिर जाने से यहां काम कर रहे मजदूर भी नीचे आ गिरे। बताया जाता है कि हादसे के दौरान कोई मजदूर पुल के निचले हिस्से में मौजूद नहीं था। अन्यथा यहां पर और बड़ा हादसा हो सकता था। घायल मजदूरों को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

निर्माणधीन पुल के गिर जाने के बाद इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सफाई दी है। कार्यपालन यंत्री लो.नि.वि.सेतु निर्माण संभाग ग्वालियर ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि शिवपुरी-पोहरी मार्ग पर रेल्वे कासिंग क्रमांक 59 सी पर आर.ओ.बी. का निर्माण कार्य किया जा रहा है। पीयर नम्बर 15 से पीयर नम्बर 16 तक की स्लैव का कार्य दिनांक 13 जून की सुबह किया गया था।

इसी दिन शाम 07:00 बजे अनुविभागीय अधिकारी द्वारा स्लैव में केक्स पाए गए, जिसके उपरांत ठेकेदार को लिखित में स्लैव तोड़ने को आदेशित किया गया था। ठेकेदार द्वारा विभाग के उपयंत्री की उपस्थिति में दिनांक 14 जून रात्रि 12:00 बजे स्लैव को डिस्मेंटल किया गया। डिस्मेंटल की प्रक्रिया में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सुरक्षा के प्रावधानों के साथ डिस्मेंटल की कार्रवाई पूर्ण की गई। कुल मिलाकर अधिकारी इस मामले को दबाने में लगे हुए हैं।

Share:

  • MP BJP leader threatened with 'decapitation'

    Sun Jun 15 , 2025
    Bhopal: Madhya Pradesh BJP Minority Front state president Ejaz Khan has been threatened with ‘decapitation’ on Facebook. Ejaz Khan was receiving threats since May 13. He received the last threat on June 10, after which he complained to Tila Jamalpura police station. Police have registered a case and started investigation. According to the Minority Front state […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved