
पन्ना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना जिले (Panna district) में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां कोतवाली थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने बाइक सवार ने पुलिसकर्मी को जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह पूरी घटना पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
मृतक की पहचान अजय भास्कर (45) पिता स्व. भूपत भास्कर निवासी साइंस कॉलेज के पीछे, पन्ना के रूप में हुई है। वे पन्ना कोतवाली में पुलिस आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। बताया जा रहा है कि वे रोज की तरह बुधवार सुबह बाइक से पन्ना-अमानगंज घाटी की ओर घूमने निकले थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद पुलिसकर्मी गंभीर हालत में सड़क पर काफी देर तक पड़े रहे।
राहगीरों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मी को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। घटना के बाद पुलिस महकमे में शौक का माहौल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved