
चित्रकूट: सतना जिले (Satna District) के चित्रकूट थाना क्षेत्र (Chitrakoot Police Station) में उस समय सनसनी फैल गई जब कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी (Nilanshu Chaturvedi) के घर काम करने वाली एक 24 वर्षीय युवती ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या (Committed Suicide) कर ली. घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक टीम (Forensic Team) पहुंची और पूरे घटनास्थल की बारीकी से जांच की.
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मृतका का नाम सुमन निषाद है, जो बीते कई सालों से अपनी मां के साथ चतुर्वेदी के घर पर घरेलू सहायिका के तौर पर काम कर रही थी. शुरुआती जांच में सामने आया है कि सुमन की शादी तय हो चुकी थी, लेकिन वह अकसर मोबाइल फोन पर किसी से बात करती थी. इसको लेकर उसकी मां ने उसे डांटा भी था. आशंका जताई जा रही है कि इसी बात को लेकर तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया.
जिस पिस्तौल से युवती ने खुद को गोली मारी, वह पूर्व विधायक की पत्नी के नाम पर लाइसेंसी है. पुलिस ने हथियार को जब्त कर लिया है और इसकी वैधता से लेकर इस्तेमाल की स्थिति तक की जांच की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही चित्रकूट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. साथ ही घर के हर कोने की जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और वजह है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved