
टीकमगढ़। एमपी (MP) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) में एक धार्मिक स्थाल (Religious place) के पास किसी युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक का सिर धड़ से अलग है और पास ही धड़ पड़ा मिला है। कटा सिर चबूतरा जैसी जगह पर लगे झंडे के नीचे पड़ा मिला है। मौका-ए-वारदात को देखते हुए पुलिस ने नरबलि की आशंका (Fear Human sacrifice.) जताई है। नरबलि की इस कथित घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
relpost]
जानकारी के मुताबिक, टीकमगढ़ जिले के विजयपुर गांव के गोड़बाबा के धार्मिक स्थल के नजदीक एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई है। सिर के पास तंत्र-मंत्र की पूजन सामग्री भी बरामद हुई है। इसमें झंडा, नींबू, नारियल, अगरबत्ती और चिलम आदि बरामद हुए हैं। पुलिस अधिकारी घटना के बारे में नरबलि की आशंका जता रहे हैं।
नरबलि की आशंका से पूरे इलाके में दहशत का आलम है। एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम ने कहा- सिर के पास झंडा, नारियल, नींबू, चिलम जैसी पूजन सामग्री मिली है। प्रथम दृष्टया मामला नरबलि का प्रतीत हो रहा है। मृतक की पहचान सतगुवा गांव निवासी 32 वर्षीय अखिलेश कुशवाहा के रूप में हुई है। वह विजयपुर गांव के पास स्थित अपने खेत के मकान में अकेला रहता था।
अखिलेश कुशवाहा के घर से कुछ दूरी पर गोड़बाबा का चबूतरा स्थित है। टीकमगढ़ के FSL अधिकारी डॉ. प्रदीप यादव ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिर एफएसएल टीम को बुलाया गया। जांच के दौरान जो साक्ष्य मिले हैं, वह किसी सामान्य हत्या नहीं वरन तंत्र क्रिया की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस वारदात की हर एंगल से जांच कर रही है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हत्या नरबलि के चलते की गई या इसे नरबलि के रूप में दिखाया गया है। पुलिस सभी एंगल का ध्यान में रखकर वारदात की जांच कर रही है। गांव में डर और सन्नाटे का माहौल है। पुलिस का कहना है कि वह इस बात का पता लगा रही है कि इस हत्या को किसने अंजाम दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved