img-fluid

MP: अमित शाह की सभा में जा रही बस का एक्सिडेंट, हादसे में 6 लोग घायल

November 04, 2023

श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर (Sheopur of Madhya Pradesh) में आयोजित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के कार्यक्रम में जा रही एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई. बस ओवरस्पीड थी और श्योपुर बारां हाइवे की सड़क से खंती में उतर गई. इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए. गनिमत रही की बस ड्राइवर की सूझबूझ के चलते बस पलटने से बच गई और बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

जानकारी के मुताबिक श्योपुर बारां हाइवे के अजापूरा गांव के पास हादसा हुआ. इस हादसे के दौरान मानवता भरी तस्वीर भी देखने को मिली. कांग्रेस प्रत्याशी बाबू जंडेल के बेटे और समर्थक चुनावी प्रचार के दौरान सड़क से गुजर रहे थे. जब उन्हें हादसे के बारे में पता चला तो चुनाव प्रचार को छोड़कर कांग्रेस उम्मीदवार के बेटे और उनके समर्थक तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए तुरंत श्योपुर जिला अस्पताल पहुंचाया.


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की चुनावी सभा में लोगों को पहुंचाने के लिए बस मेला मैदान जा रही थी. लोग बड़ौदा से श्योपुर की ओर आ रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया. श्योपुर में अमित शाह 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे और 2 रोड शो भी करेंगे. श्योपुर के साथ-साथ अमित शाह शनिवार को ग्वालियर और शिवपुरी जिले में भी चुनाव प्रचार करेंगे.

श्योपुर जिले में कुल 2 विधानसभा सीट हैं. एक श्योपुर और एक विजयपुर. दोनों सीट अनरिजर्व हैं. एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा है तो दूसरी में BJP का. श्योपुर विधानसभा सीट की बात करें तो वर्तमान में इस सीट से कांग्रेस के बाबू जंडेल विधायक हैं. विजयपुर विधानसभा सीट पर वर्तमान में BJP के सीताराम विधायक हैं. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए श्योपुर विधानसभा सीट से BJP ने दुर्गालाल विजय को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने एक बार फिर बाबू जंडेल पर भरोसा जताया है. वहीं, विजयपुर विधानसभा सीट से BJP ने बाबूलाल मेवरा और कांग्रेस ने रामनिवास रावत को प्रत्याशी बनाया है.

Share:

  • भारत का कोयला उत्पादन 18.6 प्रतिशत बढ़कर 78.65 मिलियन टन हो गया इस साल अक्टूबर में

    Sat Nov 4 , 2023
    नई दिल्ली । इस साल अक्टूबर में (In October this Year) भारत का कोयला उत्पादन (India’s Coal Production) 18.6 प्रतिशत बढ़कर (Increased by 18.6 Percent) 78.65 मिलियन टन हो गया (To 78.65 Million Tonnes) । कोयला भारत में बिजली उत्‍पादन का प्रमुख श्रोत है। देश में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved