img-fluid

‘सेक्स स्कैंडल के आरोपी सांसद को वापस बुलाया जाएगा भारत’, कर्नाटक के मंत्री ने किया दावा

April 30, 2024

नई दिल्ली। कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने दावा किया कि सेक्स वीडियो स्कैंडल के आरोपी पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) सुप्रीमो एचडी देवेगौडा का पोता प्रज्वल रेवन्ना को भारत लौटने के लिए कहा जाएगा। विशेष जांच दल की जांच जल्द पूरी होगी, 10-15 दिनों में रिपोर्ट आ जाएगी। एसआईटी द्वारा ही प्रज्वल को वापस बुलाया जाएगा।

कर्नाटक के रेवन्ना सेक्स स्कैंडल में एसआईटी जांच कर रहा है। कर्नाटक गृहमंत्री ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए समय सीमा निर्धारित की गई ताकि जांच सालों तक न खींची जाए। पीड़िता द्वारा शिकायत में बताए गए सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं कर्नाटक राज्य महिला आयोगी की शिकायत के आधार पर राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बीके सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। जिसमें दो महिला पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं।

परमेश्वर ने आश्वासन दिया कि मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को एसआईटी द्वारा भारत वापस बुलाया जाएगा। वहीं जद (एस) विधायक एचडी के खिलाफ भी जांच की जाएगी, साथ ही रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत अलग से दर्ज हुई है। एसआईटी की रिपोर्ट आते ही आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।


वीडियो की होगी जांच, राज्य सरकार नहीं करेगी हस्तक्षेप
परमेश्वर ने वादा किया कि इस मामले में राज्य सरकार हस्तक्षेप नहीं करेगी। जांच एजेंसी द्वारा की जाएगी। जांच अधिकारी सेक्स वीडियो की जांच करेंगे। साक्ष्य एकत्र करेंगे। साथ ही इस वीडियो वाले अन्य पेन ड्राइव और वीडियो को फैलने से भी रोकेंगे।

पांच साल तक चुप रही पीडिता
पीडिता की सास ने कहा कि उनकी बहू पिछले पांच सालों से चुप थी, अब उसने अपनी चुप्पी तोड़ी है और यौन उत्पीड़न के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि रेवन्ना की मां ने उनकी मदद की। रेवन्ना की मां ने ही हमें बाहर लेकर गई, और शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं परमेश्वर का कहना है कि इस मामल में पीडिता के परिवार को सुरक्षा भी दी जाएगी।

सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने जांच तेज कर दी है। अब तक पांच पीड़ितों का पता लगाया जा चुका है, साथ ही उन्हें एसआईटी कार्यालय लाकर उनसे जानकारी भी ली जा चुकी है। पीडितों में सरकारी अधिकारी के साथ-साथ राजनीतिक नेता भी शामिल हैं। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक सीमा लाटकर के सामने अपना बयान दर्ज कराया है।

Share:

  • कम वोटिंग से पार्टी टेंशन में, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने सामने आया VHP

    Tue Apr 30 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के लिए दो चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। हालांकि, दोनों ही चरणों में कम वोटिंग प्रतिशत (voting percentage) चर्चा का विषय है। अब आगामी पांच चरणों के लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत बढ़े इसके लिए विश्व हिंदू परिषद सामने आया है। वीएचपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved