img-fluid

MP : निमाड़ी खाना खाकर सारंग को दिल दे बैठी पोलैंड की पॉलिना, रचाई शादी

January 25, 2025

खंडवा. मध्य प्रदेश (MP) के खंडवा (Khandva) से एक अनोखी प्रेम कहानी (Unique love story) सामने आई है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यह प्रेम कहानी बॉलीवुड फिल्म द लंच बॉक्स (The Lunch Box) की तरह है, जो पेट के रास्ते दिल तक पहुंची. दरअसल खंडवा जिले के सारंग शुक्ला (Sarang Shukla) और पोलैंड (Poland) की पॉलिना स्कॉटलैंड (paulina scotland) की एक यूनिवर्सिटी में साथ पढ़ाई कर रहे थे. दोनों एक ही लेन में रहते थे और एक ही बस से सफर करते थे. धीरे-धीरे दोस्ती हुई और यह प्यार में बदल गई.



सारंग शुक्ला को खाना बनाने का बहुत शौक था. जब वह अपने निमाड़ी व्यंजन दोस्तों को परोसते थे, तो पॉलिना को उनका खाना बेहद पसंद आता था. पॉलिना ने बताया कि भारतीय खाने के मसालों का स्वाद मुझे बहुत पसंद है और सारंग खुद बहुत अच्छा खाना बनाते हैं.

फिल्म द लंच बॉक्स की तरह अनोखी प्रेम कहानी
कोविड के दौरान अकेलेपन ने उनके रिश्ते को और मजबूत किया. दोनों ने परिवार को अपने प्यार के बारे में बताया, जिसे सहर्ष स्वीकृति मिली. 24 नवंबर 2024 को दोनों ने स्कॉटलैंड के चर्च में शादी की. इसके बाद वो खंडवा आए और निमाड़ी रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए.

पोलैंड की पॉलिना ने भारतीय युवक से की शादी
शादी में पॉलिना ने भारतीय परंपराओं का पालन करते हुए साड़ी पहनी और मेहंदी लगाई. अग्नि के सात फेरे लेकर हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी हुई. पॉलिना ने कहा कि भारतीय शादियां बेहद भव्य और सुंदर होती हैं. मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं प्रिंसेस हूं. खंडवा की यह अनूठी शादी अब चर्चा का विषय बन गई है, जो निमाड़ी स्वाद और प्यार की गहराई को दर्शाती है. पोलैंड की दुल्हन को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं.

Share:

  • MP कैबिनेट: 17 धार्मिक नगरों में शराब पर प्रतिबंध, विधवा को शादी करने पर मिलेंगे दो लाख रुपये

    Sat Jan 25 , 2025
    खरगोन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने 24 जनवरी को सूबे के मुख्य पर्यटन स्थल (Main tourist destination) और मां अहिल्याबाई (Mother Ahilyabai.) की नगरी महेश्वर (Maheshwar) में कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) की. इस बैठक में उन्होंने महिलाओं-किसानों-छात्रों को बड़ी सौगात दी. इसके अलावा उन्होंने 17 शहरों-ग्राम पंचायतों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved