
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हाल ही में हुए उप चुनाव (By Election) में करारी हार के बाद अब कांग्रेस (Congress) में मंथन का दौर है। पृथ्वीपुर, जोबट, रेगांव और खंडवा लोकसभा सीट पर जीत के लिए पूरा जोर लगाने वाली कांग्रेस 3 सीटों पर हार गई। अब पार्टी इन 3 सीटों पर हार के कारण तलाश रही है। पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) अब सब जिम्मेदार लोगों से जवाब मांगेंगे।
आप आए साथ में रिपोर्ट लाएं
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Madhya Pradesh Congress President Kamal Nath) ने 9 नवंबर को पीसीसी में उपचुनाव के सभी प्रभारियों को भोपाल बुलाया है। कमलनाथ हर एक प्रभारी से उप चुनाव वाली सीटों के बारे में फीडबैक लेंगे। पीसीसी ने सभी प्रभारियों को 9 नवंबर को होने वाली बैठक में आवश्यक रूप से शामिल होने के लिए कहा है. साथ ही प्रभार वाले जिलों की रिपोर्ट भी साथ लाने के लिए कहा गया है।
हार का फीडबैक
कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने जानकारी दी कि 9 नवंबर को प्रदेश भर के जिला प्रभारियों की बैठक बुलाई गई है। उसमें कांग्रेस के सदस्यता अभियान, मंडलम सेक्टर स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने पर चर्चा होगी। बैठक में उपचुनाव में मिली हार का भी फीडबैक लिया जाएगा।
उपेक्षित और अपेक्षित पर भी करें गौर
उपचुनाव में 3 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी ने कांग्रेस की हार पर मंथन का स्वागत किया है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा अच्छी बात है कि कांग्रेस में हार पर मंथन हो रहा है। लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष जरूरी है. लेकिन पार्टी को हार पर मंथन के साथ पार्टी के उपेक्षित और अपेक्षित लोगों पर भी मंथन करना चाहिए।
4 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे 2 नवंबर को घोषित किये गए हैं। इनमें से तीन पर बीजेपी जीती है। कांग्रेस के हाथ से पृथ्वीपुर और जोबट निकल गयी हैं। पृथ्वीपुर सीट पर पार्टी को तगड़ी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं आदिवासी बहुल जोबट सीट पर भी आदिवासियों की नाराजगी का शिकार कांग्रेस पार्टी हो गयी। पार्टी इस बात पर भी मंथन करेगी कि चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगाने के बाद भी वो कहां चूक गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved