
भोपाल। डिंडौरी जिला (Dindori district) पूर्व में शहडोल (Shahdol Zone) जोन में था, जिसे अब बालाघाट जोन (Balaghat Zone) में ही कर दिया गया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने शुक्रवार को बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के बेहतर संचालन के लिये प्रदेश के नक्सल प्रभावित 3 जिलों (Naxal affected 3 districts of the state) को एक ही पुलिस जोन (same police zone) में कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि डिंडौरी जिला पूर्व में शहडोल जोन में था। अब डिंडौरी जिले को भी बालाघाट जोन में ही कर दिया गया है, जिससे डिंडौरी, मंडला और बालाघाट एक ही जोन में आ गये हैं। इस संबंध में एक दिसम्बर को गजट नोटिफिकेशन भी कर दिया गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved