
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला जिले के एक गांव में सड़क खराब होने के कारण खाट पर लिटाकर तीन किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल ले जाई गई गर्भवती महिला(pregnant woman) के बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई।
महिला को जबलपुर मेडिकल कॉलेज (Medical college) में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।जिले के बेहरा टोला गांव निवासी सुनिया मरकाम को जबलपुर(Jabalpur) मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मरकाम को तवलपानी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे मंडला जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और जबलपुर मेडिकल कॉलेज में बदल दिया गया। प्रसव में दिक्कत के चलते मरकाम ने शुक्रवार की सुबह एक मृत बच्चे को जन्म दिया।
वहीं, मंडला जिला कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा, ‘जिला प्रशासन की एक टीम ने शुक्रवार को गांव का दौरा किया और गांव खड़ी पहाड़ी पर स्थित है। टीम मामले की जांच कर रही है और अपनी रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved