img-fluid

ड्रग्स के साथ पकड़ा गया सांसद अमृतपाल सिंह का भाई, पंजाब पुलिस ने जालंधर से किया गिरफ्तार

July 12, 2024


चंडीगढ़.पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) में देहात पुलिस द्वारा श्री खड़ूर साहिब (Shri Khardoor Sahib) से सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के भाई हरप्रीत सिंह को आइस (drugs) के साथ गिरफ्तार किया है. सूत्रों से पता चला है कि हरप्रीत सिंह से पुलिस ने करीब 5 ग्राम आइस बरामद की है.



हरप्रीत सिंह गिरफ्तारी होने की पुष्टि जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने की है. उन्होंने कहा- जल्द हम मीडिया के साथ जानकारी साझा करेंगे. एसएसपी अंकुर गुप्ता ने कहा- हमने हरप्रीत को गिरफ्तार किया है. जल्द हम इस बारे में आपसे जानकारी सांझा करेंगे. हरप्रीत से हमें आइस बरामद हुई है. फिलहाल नशा कितना पकड़ा गया है, इस पर उन्होंने कुछ नहीं बताया.

खडूर साहिब सीट से हुई अमृतपाल की जीत
अमृतपाल, पंजाब की खडूर साहिब सीट से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. अमृतपाल सिंह 197120 वोटों से फतह हासिल की. उसे कुल 404430 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को 207310 वोट मिले. साल 2019 के नतीजों की बात करें तो यहां कांग्रेस के जसबीर सिंह गिल की जीत हुई थी.अमृतपाल, फिलहाल असम की जेल में बंद है. जेल में बंद रहते हुए उसने ये चुनाव लड़ा है. Waris Punja De संगठन के मुखिया अमृतपाल को पिछले साल नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत अरेस्ट किया गया था.

 

Share:

  • नाटो शिखर सम्मेलन : अमेरिका ने फिर की यूक्रोन को मदद की घोषणा, जेलेंस्की ने बाइडन का जताया आभार

    Fri Jul 12 , 2024
    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका में नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन (NATO) शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका ने यूक्रेन (America Ukraine) के समर्थन पर जोर दिया। राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन की सहायता के लिए कई नई घोषणाएं भी की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अमेरिका, जर्मनी, नीदरलैंड, रोमानिया और इटली यूक्रेन को पांच अतिरिक्त रणनीतिक वायु-रक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved