img-fluid

MP के अनूपपुर जिले में बड़ा हादसा, बाइक को टक्‍कर मारकर घर में जा घुसी स्कॉर्पियो, 5 की मौत

August 12, 2025

भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर जिले (Anuppur district) में भयावह सड़क हादसा हो गया। बताया जाता है कि बेनीला गांव के पास सोमवार सुबह एक एसयूवी (स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल) ने पहले मोटरसाइकिल में टक्कर मारी फिर सड़क छोड़ते हुए एक घर में जा घुसी। इस हादसे (Accidents) में कुल 5 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे हुई। सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल पर सवार चालक और उसके दो साथियों की मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद स्कार्पियो चालक ने गाड़ी समेत भागने की कोशिश की। इस चक्कर में स्कार्पियो सड़क छोड़कर बेकाबू हो गई।


तेज स्पीड होने के कारण स्कार्पियो एक मकान की दीवार से जा टकराई और अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे स्कार्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में स्कार्पियो में सवार दो लोगों की भी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह से हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार होकर 7 लोग कोतमा से बेलिया की ओर जा रह थे।

अधिकारी ने बताया मृतकों की पहचान सौरभ प्रधान (18), पुष्पेन्द्र, शुभम चौधरी (19), अमित चौधरी और राहुल केवट (19) के रूप में हुई है। बाकी की पहचान की प्रक्रिया जारी है। दुर्घटना में घायल हुए पांच लोगों को कोतमा शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक ने भागने की कोशिश की इसी चक्कर में एसयूवी सड़क से उतरकर पास के घर में जा घुसी।

Share:

  • कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने अभिनव शुक्ला से कहा था-स्पार्क की कमी

    Tue Aug 12 , 2025
    मुंबई। टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के पति एक्टर अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अभिनव ने कई जरूरी मुद्दों पर अपनी बात रखी है और अब उन्होंने यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा को लेकर अपने अनुभव के बारे में बात की है। एक्टर ने बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved