img-fluid

सांसद अनुराग ठाकुर ने सपत्नीक त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया

February 08, 2025


महाकुंभ नगर । सांसद अनुराग ठाकुर ने अपनी पत्नी सहित (MP Anurag Thakur with his wife) त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया (Took Holy Bath in Triveni Sangam) । उन्होंने महाकुंभ को दिव्य-भव्य और ‘एकता का महाकुंभ’ बताया है।

सांसद अनुराग ठाकुर ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्नान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती। नर्मदे सिंधु कावेरी जलेऽस्मिन् सन्निधिं कुरु।।” उन्होंने इस अवसर पर मां गंगा, यमुना और सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम पर पूजा-अर्चना की और सर्वकल्याण की कामना की। अनुराग ठाकुर ने अपनी पोस्ट में कहा कि मां गंगा, यमुना और सरस्वती के शुभाशीष से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो। ” उन्होंने महाकुंभ को ‘एकता का महाकुंभ’ बताया और इसे भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक कहा।


राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी महाकुंभ में स्नान किया । आपको बता दे कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंत्रिपरिषद के सदस्यों एवं विधायकगणों के साथ शनिवार को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे । प्रयागराज पहुंचने के बाद पहले संगम घाट पर स्नान किया और फिर बाद में हनुमान मंदिर में दर्शन किए । मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज ही प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे ।

महाकुंभ 2025 में अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से साधु-संत, राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन आस्था के साथ भाग ले रहे हैं। प्रयागराज का यह महाकुंभ सनातन संस्कृति की अनंत धारा को विश्व पटल पर गौरवान्वित कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (मंत्रिमंडल समेत) संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नाइक, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति, असम विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे ने आस्था की डुबकी लगाई। इसके अलावा गोरखपुर के सांसद रवि किशन, हेमा मालिनी, पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद भी संगम में स्नान कर चुके हैं। आगामी 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी संगम में पावन डुबकी लगाने आएंगी।

Share:

  • दिल्ली में कांग्रेस का सफाया, 70 में से 67 उम्मीदवारों की जमानत जब्त

    Sat Feb 8 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly election) में कांग्रेस के 70 में से 67 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. वह 70 सदस्यीय विधानसभा (70 member assembly) में लगातार तीसरी बार अपना खाता खोलने में नाकाम रही है. हालांकि, कांग्रेस के वोट शेयर में 2.1% का मामूली सुधार हुआ है. जबकि उनके कई प्रमुख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved