img-fluid

MP Assembly: अब जनता के हाथ होगा सरकार का बजट, QR कोड स्कैन कर सब जान सकेंगे

March 08, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू हो रहा है। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 2025-26 का बजट (Budget) 12 मार्च को विधानसभा (Vidhan Sabha) में पेश करेंगे। इस बजट को आम जनता भी पढ़ सकेगी। वित्त विभाग (Finance Department) के अधिकारियों के अनुसार, सरकार के बजट को पढ़ने के लिए एक क्यूआर कोड स्कैन (QR Code Scan) करना होगा, इसके बाद आपके मोबाइल पर विधानसभा में पेश किया गया बजट खुल जाएगा। लोगों को सरकार के सभी विभागों की वेबसाइट पर यह क्यूआरकोड उपलब्ध कराया जाएगा, जो बजट भाषण खत्म होने के बाद उपलब्ध होगा। प्रदेश की जनता को पहली बार क्यूआर कोड से बजट की कॉपी पढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे लोग सरकार की इनकम, खर्च और विभागों को मिलने वाले फंड के बारे में आसानी से जानकारी हासिल कर सकेंगे।


10 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र के दो दिन बाद 12 मार्च को मोहन यादव सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट विधानसभा में पेश करेगी। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की ओर से यह बजट पेश किया जाएगा। इस बार का बजट चार लाख करोड़ से अधिक का होने का अनुमान है। बजट सत्र में सरकार उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के लिए विशेष प्रावधान कर सकती है। इसके अलावा भी कई अन्य बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं।

विधानसभा में कब क्या होगा?

  • 10 मार्च से विधानसभा का सत्र की शुरुआत पहले दिन राज्यपाल मंगूभाई पटेल का अभिभाषण।
  • 11 मार्च को राज्य सरकार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेगी।
  • 12 मार्च को वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे।
  • 15 दिवसीय विधानसभा सत्र में 9 बैठकें होंगी।
  • 05 पांच विधेयक इस सत्र में किए जा सकते हैं पेश।

Share:

  • कुछ लोगों को विदेशी आक्रांताओं की जय-जयकार करना अच्छा लगता, विपक्ष पर सिंधिया का हमला

    Sat Mar 8 , 2025
    ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला। औरंगजेब के महिमामंडन को लेकर सिंधिया ने कहा कि कुछ लोग अभी भी विदेशी आक्रांताओं से आकर्षित हैं। मैं मराठा हूं और भारत माता का बेटा हूं। हमें हमारे योद्धाओं पर गर्व है। सिंधिया ने कहा कि कुछ लोगों को अभी भी विदेशी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved