img-fluid

MP: ग्वालियर HC में अंबेडकर की मूर्ति विवाद में कूदी भीम आर्मी, जयपुर HC से मनु की मूर्ति हटाने की दी धमकी

May 23, 2025

ग्वालियर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) की ग्वालियर खंडपीठ (Gwalior Bench) में बीते कई दिनों से संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति (Dr Bhimrao Ambedkar Statue) लगाने को लेकर विवाद चल रहा है। वकीलों का एक समूह यहां पर इस मूर्ति को लगाने का विरोध कर रहा है। वहीं अब इस विवाद में भीमसेना (Bhimsena) की एंट्री भी हो गई है। गुरुग्राम में रहने वाले भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर (Nawab Satpal Tanwar) का कहना है कि अगर ग्वालियर हाई कोर्ट में बाबा साहब की प्रतिमा नहीं लगने दी गई, तो राजस्थान के जयपुर हाई कोर्ट (Jaipur High Court) में लगी मनु की मूर्ति भी नहीं रहने दी जाएगी। तंवर ने यह धमकी एक वीडियो जारी करते हुए दी।


इस विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किए मैसेज में भीम सेना प्रमुख ने कहा, ‘मध्य प्रदेश के ग्वालियर हाइकोर्ट में बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा नहीं लगेगी तो भीम सेना का यह ऐलान है कि राजस्थान के जयपुर हाइकोर्ट में भी मनु की प्रतिमा नहीं रहेगी। तुम्हारी मां ने इतना दूध नहीं पिलाया और तुम्हारे बाप की इतनी औकात नहीं है जो तुम मध्य प्रदेश की ग्वालियर हाइकोर्ट में हमारे मसीहा, हमारे भगवान परम पूज्य बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा लगाने से रोक सको।’

इसके बाद भीमसेना प्रमुख ने विवादित टिप्पणियों कीं और धमकाते हुए आगे कहा, ‘जब तुम्हारे बाप-दादा की औकात नहीं थी कि वे भारत का संविधान लिख सकें तो एक दलित के बेटे, एक शूद्र के बेटे बाबा साहब डॉ० अम्बेडकर जी ने भारत का संविधान लिखा था। मनुवादियों तुम अपनी औकात में रहो और हमारे रास्ते में रोड़ा मन बनो तो तुम्हारी सेहत के लिए बेहतर होगा।’

वहीं सोशल मीडिया पर शेयर किए एक अन्य मैसेज में सतपाल ने भीम सैनिकों को ग्वालियर और जयपुर पहुंचने का निर्देश देते हुए कहा कि शायद अब हमारे मसीहा के मान-सम्मान के लिए कुर्बान होने का वक्त आ गया है। इस मैसेज में सतपाल ने कहा, ‘मध्य प्रदेश के भीम सैनिकों तुम ग्वालियर पहुंचने की तैयारी करो। राजस्थान के भीम सैनिकों तुम जयपुर हाईकोर्ट पहुंचने की तैयारी करो। शायद अब हमारे मसीहा बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के मान-सम्मान और स्वाभिमान पर कुर्बान होने का वक्त आ गया है।’

भीम सेना प्रमुख ने आगे लिखा, ‘शायद अब माननीय न्यायपालिका में बाबा साहब द्वारा लिखित भारतीय संविधान को पूर्णतः लागू कराने का वक्त नजदीक आ गया है। शायद अब माननीय न्यायपालिका में पैर जमाए पड़े मनु के विधान को जड़ से उखाड़ने का वक्त भी नजदीक आ गया है। भीम सैनिकों समय आने पर अपनी शहादत देने के लिए तैयार रहो। भीम सेना बहुत जल्द निर्णय लेकर आदेश देगी, भीम की सेना के वीर जवानों तुम तैयार रहो।’

पहले भी भीम सेना के निशाने पर रही जयपुर में लगी मनु की मूर्ति
खबरों के अनुसार साल 2018 में जयपुर हाई कोर्ट में लगी मनु की मूर्ति पर भीम सेना बिहार की दो महिलाओं ने कालिख पोत दी थी, जिसके बाद यह मुद्दा काफी गरमाया था। दोनों महिलाओं की पहचान बिहार के औरंगाबाद निवासी के रूप में हुई थी।

Share:

  • क्‍या हेरा फेरी 3 में परेश रावल की जगह लेंगे पंकज त्रिपाठी?

    Fri May 23 , 2025
    मुंबई। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म हेरा-फेरी का नाम बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में लिया जाता है। फैंस इस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस बीच खबर आई कि परेश रावल ने फिल्म का तीसरा पार्ट करने से मना कर दिया है। फैंस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved