
भिंड । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) के लहार से भाजपा विधायक अम्बरीश शर्मा (BJP MLA Ambrish Sharma) की बदजुबानी का एक वीडियो (Video) सामने आया है, जिसमें वो कांग्रेस नेताओं को चोर और कुत्ता कहकर तीखे हमले करते हुए नजर आ रहे हैं। विधायक ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि मैं जल्द ही मैदान में उतरने वाला हूं। आप चिंता मत करो, पूरी तलवार तैयार कर ली है। अब लहार में महासंग्राम होकर रहेगा।
अगर मैं दहाड़ा तो तुम्हारी पेशाब छूट जाएगी
विधायक अम्बरीश शर्मा वाटिका में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे, जिस दौरान उन्होंने अपने ऊपर से नियंत्रण खो दिया और कांग्रेस नेताओं को जमकर लताड़ा। अब इसका वीडियो सामने आ गया है। वीडियो में विधायक कह रहे हैं जो लोग कहते हैं विधायक छुपता फिर रहा है, मैं उन चोरों को बता दूं, अगर मैं दहाड़ा तो तुम्हारी पेशाब छूट जाएगी।
कांग्रेस के कुत्तों से मैं कहना चाहता हूं….
विधायक ने कहा जो कुकुरमुत्ते ज्यादा उड़ रहे हैं। मैंने एक डेढ़ साल धैर्य रखा है, मैं उनको चेतावनी देना चाहता हूं। साढ़े तीन साल बचे हैं, फसूकर डला दूंगा। मैं उनको चेतावनी देना चाहता हूं कि हाथी जब गन्ना मुंह में दबाकर घूमता है तो उसके पीछे 40-50 कुत्ते वैसे ही पीछे पड़े रहते हैं। उन विपक्ष के कांग्रेस के कुत्तों से मैं कहना चाहता हूं कि कोसना बंद करो। वरना हमारी सूंड़ और पैर चल गया तो पता भी नहीं चलेगी कि पेशाब कहां निकल गई।
जिस दिन आमना सामना हो गया…
विधायक ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष का नाम लिए बगैर कहा मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं कि उसको इतनी उम्र में बोलने की तमीज नहीं आई। वो कहता है कि वो विधायक कहां चलता फिर रहा है और उसकी घरवाली भागती फिर रही है। अबे, मैं कुछ बोलना नहीं चाहता, अभी हमारे तुम्हारे मौके बहुत पड़ेंगे और जिस दिन आमना सामना हो गया, समझ में नहीं आएगा क्या हुआ है। इसलिए अपनी तमीज सीख ले बोलने पर।
मध्य प्रदेश के भिंड के लहार से भाजपा विधायक अम्बरीश शर्मा की बदजुबानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कांग्रेस नेताओं को चोर, कुत्ता कहते नजर आ रहे हैं। उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर खूब तीखे हमले किए। देखिए विवादित वीडियो। pic.twitter.com/qcJfUpj5hM
— Ratan Gupta (@ratanguptabid) May 22, 2025
सुन लें जब तक मैं हूं, तुम्हारा आका…
वरना मुझसे ज्यादा बदतमीजी से बोलना किसी को आता नहीं होगा। पूरी बदतमीजी भुला दूंगा और जहां से सुन रहा हो सुन ले, ये किसी साधारण व्यक्ति की ललकार नहीं है। विधायक ने बिना नाम लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कुछ चमचे तो इतने उतावले हो गए हैं कि बोल रहे हैं उप चुनाव होने वाला है, वो सुन लें जब तक मैं हूं, तुम्हारा आका अब जिंदगी में विधायक नहीं बनेगा।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved