img-fluid

MP: भोपाल ने बनाया रिकार्ड, शत प्रतिशत लोगों का लगा vaccine का पहला टीका

September 28, 2021

भोपाल बनी 10 लाख से अधिक आबादी वाली देश की पहली शत-प्रतिशत वैक्सीनेट राजधानी

भोपाल। मध्य प्रदेश में शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का प्रथम टीका (First vaccine of vaccine to 100% people) लगाने के लिए सोमवार को टीकाकरण महाअभियान-4 (Vaccination campaign-4) चलाया गया। इस दौरान राजधानी भोपाल (capital Bhopal) ने एक रिकार्ड अपने नाम किया। वैक्सीनेशन के महाअभियान के चौथे चरण में नागरिकों की जबरदस्त जागरूकता और कोविड के विरुद्ध निर्णायक जंग में सहभागिता की और भोपाल देश की 10 लाख से अधिक आबादी वाली पहली राजधानी बन गई, जहां शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का पहला टीका लग चुका है।


कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इस उपलब्धि को भोपाल जिले के नागरिकों की उपलब्धि बताया है। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वैक्सीनेशन के अभियान के शुभारंभ पर उनके द्वारा व्यक्त की अपेक्षा पर हम खरे उतरे हैं और इसका श्रेय जिले के जागरूक नागरिकों के साथ स्वास्थ्य अमले सहित प्रशासन की पूरी टीम,समाजसेवी, अशासकीय संगठनों,धर्म गुरुओं, जनप्रतिनिधियों, मीडिया के साथ अनेक व्यापारिक संगठनों को जाता है।

कलेक्टर लवानिया ने बताया कि हर तबके को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार और विशेषतः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान का भी सर्वाधिक असर नागरिकों पर हुआ है।

उन्होंने बताया कि 10 लाख से अधिक आबादी वाली राजधानियों में भोपाल देश की प्रथम राजधानी बना है, जिसने शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को प्रथम डोज पूर्ण किया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले के 19 लाख 57 हज़ार 963 को पहला और 10 लाख 2 हजार से अधिक नागरिकों को दूसरा डोज़ दिया जा चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल डोज़ की संख्या 29 लाख 60 हज़ार पहुंच गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • भारतीय बाजार में मौजूद है 20 हजार रुपये से कम कीमत में ये बेस्‍ट स्‍मार्टफोन, जानें खूबियां

    Tue Sep 28 , 2021
    नई दिल्ली। आप भी कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला फोन खरीदनें का सोंच रहें तो यह खबर आपके लिए अच्‍छी और मददगार साबित हो सकती है । आज के समय में अच्छा फोन खरीदना मतलब जेब को चोट पहुंचाना और ढेर सारे पैसे खर्च करना। अगर आप भी इस बात से परेशान हैं तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved