img-fluid

MP: अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कई गाड़ियां जब्त, लगाया लाखों का जुर्माना

February 07, 2025

देवास: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास जिले (Dewas district) के कलेक्टर ऋतुराज सिंह (Collector Rituraj Singh) के आदेश पर खनिज विभाग की टीम अवैध रूप से उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कई वाहनों को जब्त किया गया है. इसके अलावा लाखों रुपये के जुर्माने की कार्रवाई भी की जा रही है. कलेक्टर के मुताबिक यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने कुछ ही समय पहले देवास में पदभार ग्रहण किया है. इस दौरान उनके द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली गई. इस बैठक में स्पष्ट रूप से कहा गया कि अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इसी के चलते खनिज विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा रही है.


खनिज निरीक्षक राजकुमार बराठे ने बताया कि 17 से ज्यादा गाड़ियों को जब्त किया गया है. इसके अलावा ट्रैक्टर ट्राली और अन्य वाहन भी जब्त किए जा रहे हैं. इन वाहनों पर लाखों रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अवैध उत्खनन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

वैसे तो ट्रैक्टर ट्राली किसानों के लिए कृषि कार्य में उपयोग में आता है लेकिन माफियाओं ने इसे भी कमाई का जरिया बना रखा है. देवास जिले में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली से अवैध रूप से बालू रेत का परिवहन होता है. इसकी शिकायत कलेक्टर के पास भी पहुंची है दूसरी तरफ सीहोर जिले में भी इसी प्रकार का गिरोह सक्रिय है, जिसके चलते कुछ समय पहले वाहन मालिकों ने कलेक्टर से शिकायत की थी.

Share:

  • PM मोदी और ट्रंप की मुलाकात से पहले ही अमेरिका ने रख दी ये डिमांड

    Fri Feb 7 , 2025
    नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार अगले सप्ताह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात करने जा रहे हैं. दोनों नेताओं की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति आवास व्हाइट हाउस में होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को अमेरिका पहुंच सकते हैं. ट्रंप और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved