
भोपाल। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की महिलाओं (Women) को 250 रुपये अतिरिक्त (Rs 250 extra) देने का वादा किया है। यानी लाडली बहनों (Dear sisters) को 1250 में 250 रुपये जोड़कर खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। इस ऐलान के बाद आज मुख्यमंत्री ने बहनों को एक और गुड न्यूज दी है। इस बार दीवाली में एमपी की पात्र महिलाओं को 1500 रुपये खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। मोहन यादव ने इसके साथ फिर एक बार दोहराया कि हमारी सरकार महिलाओं को जल्द ही हर महीने 3 हजार रुपये देने की भी व्यवस्था करेगी।
खरगोन में बोलते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि आने वाले सावन के महीने में लाड़ली बहनों को 250 की एक अतिरिक्त किस्त देने की हमने घोषणा की है। अक्टूबर यानी दिवाली से,महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 की किस्त भेजी जाएगी। सीएम ने आगे कहा कि हमने एक-एक संकल्प पत्र को वचन पत्र की तरह पाबंद किया है। मोहन यादव ने कहा कि इसी तरह हम जल्द महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये देने में सक्षम होंगे।
कांग्रेस पर इसी बहाने हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं कि लाडली राशि बढ़ाओ नहीं तो चोरी होगी। उन्होंने कहा कि आप लोग तो बोलो मत,आपके समय तो महिलाओं को भट्ठी में टुकड़े कर डाला गया था,सरला मिश्रा हत्याकांड भूल गए क्या?कांग्रेस अध्यक्ष को शर्म आनी चाहिए,राजनीति मर्यादा में होती है। मोहन यादव ने आगे कहा कि पहले 1000 देते थे,अब 1250 दे रहे हैं,दीवाली से 1500 रुपये देंगे और 2028 तक हम हर हाल में महिलाओं को 3000 रुपये देना शुरू कर देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved