
भोपाल। भोपाल (Bhopal) में बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर (Smart Meters) लगाए जा रहे हैं। लेकिन लोगों की शिकायत है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद लगातार बढ़े हुए बिल आ रहे हैं। बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है। हर रोज बढ़े बिलों की ढेरों शिकायतें आ रही हैं। इसके विरोध में शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कांग्रेसियों के साथ गोविंदपुरा बिजली ऑफिस का घेराव कर दिया। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने कहा कि बिजली कंपनी ने स्मार्ट मीटर के जरिए आम व्यक्ति की जेब पर डाका डालने का नया तरीका निकाला है।
गौरतलब है कि बिजली कंपनी शहर में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगा चुकी है। बिजली कंपनी के भोपाल सिटी सर्कल के उत्तर संभाग के दायरे में आने वाले कुछ इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाकर पुराने मीटर निकाले गए। लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से ही मनमाने बिल आने शुरू हो गए हैं।
शनिवार को कांग्रेस नेता शुक्ला परेशान जनता और उनके बढ़े हुए बिजली के बिलों को लेकर बिजली कंपनी कार्यालय के गेट पर बैठकर नारेबाजी की। शुक्ला ने कहा कि सरकार ने जनता को स्मार्ट सिटी देने का वादा किया था, लेकिन सरकार ने स्मार्ट मीटर से गरीब जनता की जेब पर डाका डालने का स्मार्ट तरीका खोजा है। स्मार्ट मीटर के साथ सोलर की बिजली में भी घपला किया जा रहा है।
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों का कहना था कि जिन घरों में सोलर पैनल लगवाए गए, उन घरों में बिजली के बिलों में कमी आने की जगह और अधिक बिल आने लगे हैं। इन्ही सब शिकायतों को लेकर आज परेशान रहवासियों के साथ बिजली कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश पंथी, बिजेंद्र शुक्ला, अमित खत्री , संदीप सिरवैया, तारीक अली, बलराम लोधी आदि भी मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved