img-fluid

MP: शिवपुरी जिले के आदिवासी हॉस्टल में बच्चों को परोसी कड़वी रोटी, सब्जी में मिला मृत मेंढक

August 24, 2025

शिवपुरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले (Shivpuri district) में आदिमजाति कल्याण विभाग (Department of Tribal Welfare) के छात्रावास (Hostel) में छात्रों को घटिया और जहर समान खाना परोसे जाने का मामला सामने आया है। शनिवार को कोलारस कस्बे में स्थित हॉस्टल में परोसी गई आलू की सब्जी में मृत मेंढक मिला। वहीं, रोटियां इतनी कड़वी थीं कि बच्चों के लिए उसे खाना मुश्किल हो गया।


छात्रों ने इसक वीडियो वायरल कर आरोप लगाया कि वार्डन नरेन्द्र कुशवाह धमकाकर चुप कराता है। तीन दिन से पीने का पानी तक नहीं है। छात्र कोचिंग से लौटते वक्त बोतलों में पानी भरकर ला रहे हैं। मामले में आदिमजाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक आर.के. सिंह ने कहा कि वार्डन को नोटिस जारी किया गया है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

छात्रों का कहना है कि पिछले तीन दिन से हॉस्टल में पीने का पानी तक नहीं है। जब वे कोचिंग से लौटते हैं तो वहीं से बोतल में पानी भरकर लाते हैं। शिकायत करने पर वार्डन उन्हें हॉस्टल से निकालने की धमकी देता है। शनिवार की घटना के बाद छात्रों ने कई बार वार्डन नरेन्द्र कुशवाह को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने कॉल तक नहीं उठाई। इससे गुस्साए छात्रों ने वीडियो बनाकर पूरा मामला उजागर कर दिया।

जब इस संबंध में आदिमजाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक आर.के. सिंह से बात की गई तो उन्होंने वीडियो सामने आने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है। वार्डन को नोटिस जारी किया जा रहा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • 17 साल बाद साथ आए सैफ अली खान और अक्षय कुमार, 'हैवान' की शूटिंग भी शुरू

    Sun Aug 24 , 2025
    मुंबई। सैफ अली खान (Saif ali khan) और अक्षय कुमार 17 साल बाद साथ आए हैं। दोनों प्रियदर्शन की क्राइम थ्रिलर फिल्म हैवान में साथ नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने शूटिंग के पहले दिन से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के दौरान सैफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved